27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल के नाम पर ले भागा था बाइक, धराया

ट्रायल के नाम पर ले भागा था बाइक, धराया30 नवंबर को हवाई अड्डा में ट्रायल के नाम पर ले भागा था मोटरसाइकिलसबौर फतेहपुर पासीटोला के चाचा अखिलेश व भतीजा अमित कुमार से बरामद बाइकआेएलएक्स की वेबसाइट पर पूर्णिया टीकापट्टी के हिमांशु कुमार ने दिया था बाइक का विज्ञापन संवाददाता, भागलपुरहवाई अड्डा से 30 नवंबर को […]

ट्रायल के नाम पर ले भागा था बाइक, धराया30 नवंबर को हवाई अड्डा में ट्रायल के नाम पर ले भागा था मोटरसाइकिलसबौर फतेहपुर पासीटोला के चाचा अखिलेश व भतीजा अमित कुमार से बरामद बाइकआेएलएक्स की वेबसाइट पर पूर्णिया टीकापट्टी के हिमांशु कुमार ने दिया था बाइक का विज्ञापन संवाददाता, भागलपुरहवाई अड्डा से 30 नवंबर को लूटी गयी बाइक तिलकामांझी पुलिस ने सोमवार की शाम सबौर स्थित फतेहपुर से बरामद कर ली. पुलिस ने इस मामले में बाइक लुटेरे फतेहपुर निवासी अमित कुमार पासवान और उसके चाचा अखिलेश पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. उसके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है. ओएलएक्स पर विज्ञापन देख बुलाया और ले भागे बाइकबता दें कि 25 नवंबर को पूर्णिया टीकापट‍्टी श्रीमाता गांव निवासी हिमांशु कुमार ने इंटरनेट पर आेएलएक्स के विज्ञापन में अपनी दो साल पुरानी यमाहा आर-15 बाइक बेचने का विज्ञापन दिया था. विज्ञापन में हिमांशु की चमचमाती उजली यमाहा बाइक देख सबौर फतेहपुर के चाचा अखिलेश पासवान व भतीजा अमित कुमार पासवान ने झांसा देकर बाइक लूटने का प्लान तैयार किया. विज्ञापन देने की सुबह ही दोनों ने हिमांशु को बाइक खरीदने की सूचना देनी शुरू कर दी. मोबाइल पर हुई बात में चाचा-भतीजा ने मिल कर हिमांशु को भागलपुर हवाई अड‍्डा बाइक लेकर बुलाया. वहां दोनों ने बाइक खरीदने से पहले ट्रायल करने की बात हिमांशु से कही. हिमांशु ने उन पर भरोसा कर बाइक ट्रायल करने के लिए दे दी. पहले तो दोनों चाचा-भतीजा बाइक पर सवार हो कर धीरे-धीरे आगे बढ़े और थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक लेकर चंपत हो गये. हिमांशु ने बताया कि वह भागलपुर के खंजरपुर में नवीन कंचन लॉज में रह कर पढ़ाई करता है. उसने अपनी बाइक की कीमत 65 हजार रुपये रखी थी. बाइक का कलर चेंज कर इस्तेमाल कर रहा था अमित तिलकामांझी थाना में सिटी डीएसपी शहरयार खान ने बताया कि मामले के उद‍्भेदन के लिए थानाध्यक्ष रंजन कुमार के साथ टीम बनायी गयी थी. अमित ने बाइक का रंग बदल कर फिरोजी करवा लिया था. पुलिस टीम जब अमित के घर गयी, तो वह फरार हो गया था. तब उसके करीबी लोगों को पुलिस ने खोजना शुरू किया. जानकारी मिली कि अमित का चाचा अखिलेश ही उसके साथ ज्यादा करीबी है. अमित को पुलिस ने बिना बाइक के ही गिरफ्तार कर लिया था. अखिलेश थाने पर अमित का बाप बन कर छुड़ाने पहुंचा था. पुलिस ने जब अखिलेश को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. पुलिस ने सोमवार की शाम आठ बजे अखिलेश के घर से बाइक बरामद की. बाइक का चेसिस नंबर मिलान करने पर लूटी बाइक निकली. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. दोनों को न्यायिक हिरासत से जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें