हर दिन समस्या लेकर टीएमबीयू पहुंच रहे 300 छात्रआखिर विवि क्यों दौड़े छात्र-1……………………………………..-केवल आगंतुक रजिस्टर में दर्ज हो रही लगभग 200 छात्रों के विवि आने की वजहइंट्रो : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से छात्र किस तरह समस्याओं के कारण पीड़ित हैं, इसका मोटा-मोटी आंकड़ा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट पर ही मिल जायेगा. यहां रखा गया आगंतुक रजिस्टर छात्रों की मुख्य समस्याओं को बयां कर रहा है. रजिस्टर के हर पन्ने पर छात्रों का दर्द छलकता है. मालदा, लखीसराय, खगड़िया, बांका, जमुई से छात्रों को इसलिए दौड़ना पड़ता है कि परीक्षा विभाग उनके काम को समय पर निबटाता नहीं है. दूसरी ओर होना यह चाहिए था कि छात्रों की समस्या का निदान कॉलेज में ही हो जाता. लेकिन जिस परीक्षा विभाग को सुधारने की बात पिछले कई वर्षों से की जा रही है, उसमें बहुत कुछ सुधार होना अभी बाकी है. …………………………….संवाददाता,भागलपुरविश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हर दिन 300 से अधिक छात्र पहुंच रहे हैं. आगंतुक रजिस्टर में लगभग 200 छात्र अपना नाम, पता और आने का उद्देश्य दर्ज करते हैं. हाल के दिनों में ही केवल छात्रों के विवि आने का उद्देश्य कॉलम पर गौर करें, तो अधिकतर छात्र परीक्षा विभाग के कारण पीड़ित नजर आयेंगे. कोई रिजल्ट के लिए, कोई रीटोटलिंग के लिए, तो कोई प्रमाणपत्र के लिए.कई छात्र बार-बार आ रहेकई छात्र ऐसे हैं, जो विश्वविद्यालय में बार-बार अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. भागलपुर के एक छात्र का कहना था कि उन्हें रिजल्ट में एक विषय में परीक्षा से अनुपस्थित दिखाया गया है. उसने अपने परीक्षा केंद्र से उपस्थिति का साक्ष्य भी परीक्षा विभाग को एक सप्ताह पहले ही उपलब्ध करा दिया है, लेकिन परीक्षा विभाग इस दिशा में गंभीर नहीं है. यह तो केवल एक बानगी है. ऐसे सैकड़ों छात्र हैं, जो विवि की दौड़ इसलिए लगा रहे हैं कि परीक्षा विभाग छात्रों की समस्या के निदान के प्रति गंभीर नहीं है. पिछले वर्ष हुआ था निर्णय लागू नहीं हुआविश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले वर्ष यह निर्णय लिया था कि छात्रों की जो भी समस्या है, उससे संबंधित आवेदन अपने प्राचार्य को देंगे. प्राचार्य अपने स्तर से मैसेंजर के माध्यम से विवि के परीक्षा विभाग से समस्याओं का निदान करवायेंगे, लेकिन यह लागू नहीं हो सका. नतीजा यह हुआ कि छात्रों को खुद समस्याओं के निदान की तलाश में दौड़ना पड़ रहा है. मंगलवार को विवि पहुंचे छात्रमंगलवार को 12 बजे तक 44 छात्र व अन्य लोग विवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे थे. इनके नाम व अन्य विवरणी आगंतुक रजिस्टर में दर्ज थी. इनमें लगभग 40 छात्र थे. इन छात्रों में अधिकतर की समस्या परीक्षा विभाग से जुड़ी थी.कहां से आये…………………….किस काम से आयेमुंगेर…………………………………रिजल्टसबौर………………………………..रिजल्टभागलपुर…………………………….रिजल्टमुंगेर………………………………….रिजल्टअलीगंज…………………………….मूल प्रमाणपत्रकहलगांव…………………………..रिजल्टजीरो माइल………………………….रिजल्ट शुद्धिमालदा……………………………….माइग्रेशनउर्दू बाजार……………………………मार्क्सशीटभागलपुर…………………………….मार्क्सशीटभागलपुर…………………………….माइग्रेशनमालदा……………………………….माइग्रेशनमहमदपुर…………………………….माइग्रेशनभागलपुर…………………………….मार्क्सशीटमालदा……………………………….माइग्रेशनभागलपुर…………………………….मार्क्सशीटभागलपुर…………………………….रीटोटलिंगलखीसराय…………………………..माइग्रेशन———————बहुत पुराने पेंडिंग रिजल्ट के मामले को लेकर छात्र परीक्षा विभाग आ रहे हैं. एक ही काम के लिए छात्र अलग -अलग तिथि में परीक्षा विभाग आते है. विवि प्रशासन उन छात्रों की समस्या का हल करने के लिए प्रयासरत है. पेडिंग रिजल्ट को लेकर परीक्षा नियंत्रक को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. संबद्ध कॉलेजों से ज्यादा मामला पेंडिंग से जुड़ा है. गलत नाम, गलत रोल नंबर भरने के कारण यह स्थिति हो रही है. वर्तमान में पार्ट वन व पार्ट टू के हुए रिजल्ट पेंडिंग का मामला नहीं के बराबर है. प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति टीएमबीयू
हर दिन समस्या लेकर टीएमबीयू पहुंच रहे 300 छात्र
हर दिन समस्या लेकर टीएमबीयू पहुंच रहे 300 छात्रआखिर विवि क्यों दौड़े छात्र-1……………………………………..-केवल आगंतुक रजिस्टर में दर्ज हो रही लगभग 200 छात्रों के विवि आने की वजहइंट्रो : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से छात्र किस तरह समस्याओं के कारण पीड़ित हैं, इसका मोटा-मोटी आंकड़ा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट पर ही मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement