भागलपुर: बरारी मुस्तफापुर मोहल्ले के लोगों ने सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर चार घंटे तक बरारी थाने का घेराव किया. घेराव कर रहे लोगों का कहना था कि मो मुबारक मसजिद को दान की गयी जमीन पर जबरन मकान बना रहा है. विरोध करने पर मोहल्ले वाले को केस में फंसा देने की धमकी दे रहा है.
दूसरी तरफ मो मुबारक ने बरारी थाने में मोहल्ले के चार लोगों द्वारा घर पर धावा बोल कर मकान तोड़ने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मो मुबारक ने बताया है कि सोमवार की सुबह मो अनवर, मो शहाबुद्दीन, मो शमीम व मो शब्बीर ने घर पर धावा बोल कर मेरा घर तोड़ दिया. जिस जमीन पर घर है, उस पर अपर न्यायाधीश के यहां दो दिवानी केस लंबित है. ग्रामीणों के घेराव के बाद बरारी थाने से रीता कुमारी दल बल के साथ मुस्तफापुर विवादित स्थल की जांच करने पहुंची. यहां मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सारे वाकये से अवगत कराया. हालांकि रीता कुमारी ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी और वापस थाना लौट आयी.
ढाई कट्टा जमीन के हैं तीन हिस्सेदार: मुस्तफापुर मोहल्ले के मो इरशाद, मो अनवर, मो नजीर, मो इरफान, मो सत्तार, मो मकसूद, मो शब्बीर व मो शहाबुद्दीन आदि लोगों ने बताया कि यहां ढाई कट्टा जमीन के तीन हिस्सेदार मो इलियास, मो मुबारक व मो सिराज का लड़का मो सरवर है. मो इलियास व मो मुबारक ने अपने हिस्से की जमीन पर घर बना लिया है. मो सरवर कोलकाता में रहता है. यहां पर मिट्टी का घर बना हुआ है, जिसमें सरवर पहले रैयत रख कर देखभाल करवाता था.
मुबारक के बार-बार रैयत के साथ झगड़ा करने के कारण वह हट गया. मुबारक पांच साल से सरवर पर तरह-तरह का केस कर परेशान कर रहा है. इसी से आजिज आकर सरवर ने अपने हिस्से की जमीन मसजिद को मदरसा बनाने के लिए दान कर दी. इधर मुबारक जबरन अनवर के हिस्से वाले घर पर दीवार खड़ी कर रहा था. इस कारण मोहल्ले के लोगों ने सुबह छप्पर उजाड़ दिया. इससे बौखला कर मुबारक ने थाने की पुलिस से मिल कर केस कर दिया है. केस में मोहल्ले के सदर मो अनवर, सेक्रेटरी मो शहाबुद्दीन, शमीम व शब्बीर को फंसा दिया है. यदि इस जमीन पर मदरसा बनेगा, तो मोहल्ले के बच्चे इसमें पढ़ाई करेंगे. इसी को लेकर पूरे समाज के लोगों ने सुबह आठ बजे से 12 बजे तक इंसाफ करने के लिए बरारी थाना का घेराव किया.
शांति व्यवस्था के लिए 144 लगाया जायेगा
बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुबारक ने चार लोगों के खिलाफ घर पर धाबा बोल कर मकान तोड़ने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष की ओर से किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस विवादित जमीन पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 144 धारा लगायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.