एंड्रायड मोबाइल एप से शाम चार बजे तक देंगे रिपोर्ट तसवीर: सुरेंद्रपैक्स अध्यक्षों को एप के बारे में दी गयी ट्रेनिंग वरीय संवाददाता, भागलपुरएनआइसी केंद्र में सोमवार को धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों को एंड्रायड मोबाइल एप से रिपोर्टिंग के बारे में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के दौरान धान खरीद खत्म होने के बाद शाम चार बजे तक रिपोर्ट भेजने के बारे में बताया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि पैक्स अध्यक्षों को मोबाइल फोन दिया जा रहा है. इसके लिए भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक द्वारा लोन दिया जा रहा है. मोबाइल फोन के माध्यम से पैक्स अपने प्रतिदिन की खरीद की जानकारी जिला में देंगे. इसके आधार पर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि बैंक ने 69 पैक्सों में प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये का कैश क्रेडिट दे दिया गया है, जिससे वह किसान का धान लेने के बाद तत्काल भुगतान कर सकें. प्रशासनिक टीम ने की राइस मिलरों की जांच डीएम के निर्देश पर विभिन्न एसडीसी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. यह टीम सोमवार को विभिन्न राइस मिलरों की जांच की. इस बार पैक्स के साथ राइस मिलर का अनुबंध हो रहा है. ऐसे में राइस मिलर की क्षमता को लेकर मौके पर जाकर जांच की जा रही है. इस दौरान 32 राइस मिलर की जांच की गयी है. जिला टास्क फोर्स की बैठक आज डीसीओ ललन शर्मा ने कहा कि मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी. इसमें ऑनलाइन आवेदन देनेवाले किसानों को खरीद में सूचीबद्ध करने पर सहमति बनेगी. इस बैठक में राइस मिलर को भी बुलाया गया है. दो जगहों से शुरू हुई धान खरीदडीसीओ के अनुसार सुलतानगंज के नया गांव व एक अन्य जगह पर सोमवार को धान खरीदा गया. नमी के मानक को देखते हुए धीरे-धीरे अन्य क्रय केंद्रों पर भी पैक्स धान खरीदना शुरू कर देंगे.
BREAKING NEWS
एंड्रायड मोबाइल एप से शाम चार बजे तक देंगे रिपोर्ट
एंड्रायड मोबाइल एप से शाम चार बजे तक देंगे रिपोर्ट तसवीर: सुरेंद्रपैक्स अध्यक्षों को एप के बारे में दी गयी ट्रेनिंग वरीय संवाददाता, भागलपुरएनआइसी केंद्र में सोमवार को धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों को एंड्रायड मोबाइल एप से रिपोर्टिंग के बारे में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के दौरान धान खरीद खत्म होने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement