नये साल में नयी एजेंसी करेगी साफ-सफाई जेएलएनएमसीएच :- मरीजों को चाय-नाश्ता व भोजन का टेंडर भी नयी एजेंसी के जिम्मे – अब मरीजों को प्रतिदिन 50 की जगह 100 रुपये का मिलेगा खाना – पटना के फ्रंट लाइन एजेंसी को दिया गया साफ-सफाई का जिम्मा संवाददाता, भागलपुर :एक जनवरी-2016 से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा नयी एजेंसी को दिया जायेगा. पटना की फ्रंट लाइन एजेंसी अब अस्पताल की साफ-सफाई से लेकर मरीजों को स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध करायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि पहले साफ-सफाई का काम अंग विकास परिषद एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा था. वैसे यह काम फ्रंट लाइन एजेंसी को एक दिसंबर से ही काम शुरू करना था, लेकिन तैयारी नहीं हो पाने के कारण अब एक जनवरी से काम शुरू करेगा. इसी प्रकार राज्य स्वास्थ्य समिति की दिशा-निर्देश के तहत मरीजों को प्रत्येक दिन चाय-नाश्ता व भोजन के लिए 50 रुपये की जगह 100 रुपये कर दिया गया है. नये रेट के हिसाब से मरीजों को भोजन देने के लिए 9 एजेंसी ने टेंडर डाला है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एक जनवरी से नये रेट के मुताबिक मरीजों को भोजन दिया जाना है, लेकिन जितनी एजेंसी ने टेंडर डाला है, उसमें संतुलित आहार को नहीं दर्शाया गया है. इसलिए संतुलित आहार प्रदान करनेवाली एजेंसी को ही टेंडर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
नये साल में नयी एजेंसी करेगी साफ-सफाई
नये साल में नयी एजेंसी करेगी साफ-सफाई जेएलएनएमसीएच :- मरीजों को चाय-नाश्ता व भोजन का टेंडर भी नयी एजेंसी के जिम्मे – अब मरीजों को प्रतिदिन 50 की जगह 100 रुपये का मिलेगा खाना – पटना के फ्रंट लाइन एजेंसी को दिया गया साफ-सफाई का जिम्मा संवाददाता, भागलपुर :एक जनवरी-2016 से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement