भागलपुर: आठ माह बीतने के बाद भी कई प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पूरी किताबें नहीं पहुंच पायी है. इसकी वजह से सैकड़ों बच्चे सिलेबस क अनुसार नहीं पढ़ पा रहे हैं. परीक्षा की घड़ी भी करीब आ रही है. लिहाजा बच्चों को परीक्षा का डर सताने लगा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो सत्र 2013-14 के लिए पांच लाख 61 हजार 382 किताबें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से मांगी गयी थी. इसके एवज में 24 अक्तूबर तक चार लाख 23 हजार 32 किताबें ही प्राप्त हो पायी. मांग के अनुरूप किताबें उपलब्ध नहीं करायी जा पा रही है. इस्माइलपुर प्रखंड में सबसे विलंब से किताबें पहुंची. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने बताया कि आज भी कई प्रखंडों के स्कूलों में किताबें नहीं पहुंच पायी है. ऐसे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाना नामुमकिन है. इसके लिए सरकार दोषी है, शिक्षक नहीं. बच्चों के पास किताब ही नहीं रहेगा, तो शिक्षक कै से पढ़ायेंगे. अप्रैल से सत्र शुरू हो चुका है. मार्च में परीक्षा होगी. ऐसे में बच्चों का सिलेबस पूरा हो पाना संभव नहीं है.
Advertisement
कैसे होगी परीक्षा की तैयारी
भागलपुर: आठ माह बीतने के बाद भी कई प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पूरी किताबें नहीं पहुंच पायी है. इसकी वजह से सैकड़ों बच्चे सिलेबस क अनुसार नहीं पढ़ पा रहे हैं. परीक्षा की घड़ी भी करीब आ रही है. लिहाजा बच्चों को परीक्षा का डर सताने लगा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement