23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में पौने दो घंटे तक फंसे रहे छात्र, क्लासेज छूटी

जाम में पौने दो घंटे तक फंसे रहे छात्र, क्लासेज छूटीसंवाददाता, भागलपुरस्कूल के लिए निकले छात्र सोमवार को तिलकामांझी चौक से लेकर जीरोमाइल तक के जाम में डेढ़ से पौने दो घंटे तक फंसे रहे. जब तक वे स्कूल पहुंचते, तब तक दो क्लास समाप्त हो चुकी थी. यह हाल जेल रोड से लेकर सबौर […]

जाम में पौने दो घंटे तक फंसे रहे छात्र, क्लासेज छूटीसंवाददाता, भागलपुरस्कूल के लिए निकले छात्र सोमवार को तिलकामांझी चौक से लेकर जीरोमाइल तक के जाम में डेढ़ से पौने दो घंटे तक फंसे रहे. जब तक वे स्कूल पहुंचते, तब तक दो क्लास समाप्त हो चुकी थी. यह हाल जेल रोड से लेकर सबौर में पढ़ने वाले हरेक स्कूलों का रहा. अब तो रोज का काम हो गया छात्राें का जाम में फंसना : जोेस थेक्कलसोमवार को माउंट असीसि स्कूल में रोजाना की तरह आठ बजे कक्षा शुरू हुई, लेेकिन बस से स्कूल पहुंचने वाले बच्चे साढ़े नौ बजे अपनी-अपनी क्लास में पहुंचे. जब तक वे अपनी सीट पर पहुंचते तब तक उनकी दो घंटी समाप्त हो चुकी थी. इस बाबत स्कूल के प्राचार्य जोस थेक्कल ने कहा कि जाम में फंसकर लेट होना अब तो रोज की बात हो गयी है. बस की टाइमिंग स्कूल की एसेंबली शुरू होने के 15 मिनट पहले सुबह 7:45 बजे की है. लेकिन जाम में फंसने पर छात्र नौ बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक पहुंचते हैं, जिससे उनकी पहली व दूसरी घंटी की पढ़ाई नहीं हो पाती है. दो घंटी समाप्त होने के बाद स्कूल पहुंचे छात्र : अजीत शंकरडीएवी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जब तक स्कूल पहुंचते तब तक उनकी दो घंटी बीत चुकी थी. डीएवी स्कूल के पीआरओ अजीत शंकर प्रसाद ने कहा कि रोजाना बच्चे जाम में फंसकर लेट हो रहे हैं. समझ में नहीं आ रहा है कि बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे, इसके लिए क्या किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें