मूर्ति बरामदगी के लिए महावीर बनायें यशस्वी-भगवान महावीर की मूर्ति मिलने से जैन समाज में हर्षफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर2600 वर्ष साल पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति की चोरी के बाद वापस मिलने से जैन समाज में हर्ष व्याप्त है. कहीं खुशी में दीप जलाये जा रहे हैं, तो कहीं मिठाइयां भी बांटी जा रही है. सभी का एक स्वर में यही कहना है कि जिन लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रयास से मूर्ति मिली है, उन्हें भगवान महावीर यशस्वी व दीर्घायु बनायें.————मूर्ति बरामदगी से संपूर्ण देश-विदेश के जैन समाज में एवं अन्य धर्म व संप्रदाय के लोगों में यह संदेश गया है कि बिहार में सुशासन है. पुलिस व शासन व्यवस्था की सजगता से ही मूर्ति की बरामदगी हो पायी. सुनील जैन, मंत्री, दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र———-जब से मूर्ति गायब हुई थी, तब से ही हमलोग सभी जैन समाज के लोग चिंतित थे. मूर्ति के मिल जाने से सभी के चेहरे हर्ष से खिल उठे हैं. ऐसा संदेश गया है कि प्रयास से सब कुछ संभव है.पवन बड़जात्या, सदस्य, जैन वासुपूज्य विद्यालय———भगवान महावीर की जन्म स्थली से भगवान की मूर्ति चोरी होना, एक बहुत ही खेदजनक घटना थी. चूंकि बिहार का महत्व महावीर व बुद्ध के रुप में विश्व में प्रचलित है. मूर्ति की वापसी से खोयी साख बच गयी है.हर्षवर्द्धन सिंह भांडिया, ट्रस्टी, जैन श्वेतांबर समाज———-मूर्ति मिलने की खबर सुन कर आंखों में खुशी के आंसू आ गये. जिन लोगों ने भी मूर्ति बरामदगी में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग किया है, उन सब के लिए भगवान महावीर से प्रार्थना करती हूं कि वे दीर्घायु व यशस्वी हों.शशि जैन, संयोजिका, जैन जागृति मंडल
BREAKING NEWS
मूर्ति बरामदगी के लिए महावीर बनायें यशस्वी
मूर्ति बरामदगी के लिए महावीर बनायें यशस्वी-भगवान महावीर की मूर्ति मिलने से जैन समाज में हर्षफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर2600 वर्ष साल पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति की चोरी के बाद वापस मिलने से जैन समाज में हर्ष व्याप्त है. कहीं खुशी में दीप जलाये जा रहे हैं, तो कहीं मिठाइयां भी बांटी जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement