17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबाड़ी में बस अड्डा होने से मिलेगी राहत

बागबाड़ी में बस अड्डा होने से मिलेगी राहत- लोगों ने कहा कि शहर में बस के कारण लगता है जाम – फोटो सुरेंद्र और सिटी फोल्डर में हैसंवाददाताभागलपुर : शहर में जाम से निजात देने को लेकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड को हटा कर बागबाड़ी में भेजे जाने के निर्णय को शहर के […]

बागबाड़ी में बस अड्डा होने से मिलेगी राहत- लोगों ने कहा कि शहर में बस के कारण लगता है जाम – फोटो सुरेंद्र और सिटी फोल्डर में हैसंवाददाताभागलपुर : शहर में जाम से निजात देने को लेकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड को हटा कर बागबाड़ी में भेजे जाने के निर्णय को शहर के लोगों ने सराहना की है. शहर के समाजसेवियों से लेकर अधिवक्ताओं ने सराहना की है. – शहर में जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण बसों का सड़क के बीच रोक कर पैसेंजर को बैठाना. सुबह से ही तिलकामांझी से लेकर कचहरी चौक तक बसों के कारण जाम लगने लगता है. सुबह को सरकारी बस से लेकर प्राइवेट बसों के कारण स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने में देर होती है. बागबाड़ी में बस स्टैंड होने से काफी राहत मिलेगी. कामेश्वर पांडे,उपाध्यक्ष स्टेट बार काउंसिल – जाम की समस्या शहर में विकराल होती जा रही है. आज जाम की समस्या से परेशान लोग जब रात को घर में आते हैं और सोचते हैं कि कल जाम नहीं होगा लेकिन सुबह से ही जाम लगने लगता है. पुलिस पदाधिकारी का यह निर्णय स्वागत योग्य है कि बस स्टैंड बागबाड़ी में होगा.प्रेम नाथ ओझा,सदस्य स्टेट बार काउंसिल – बागबाड़ी में बस स्टैंड करने की पुलिस पदाधिकारी की पहल स्वागत योग्य है. इस जगह पर बस स्टैंड जाने से शहर में जाम की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी. अभी शहर में जाम की जो स्थिति है उसका कारण शहर में मनमाने तरीके से बसों का चलना है. जल्द ही इस सराहनीय कदम पर काम हो.संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा- शहर में जाम की स्थिति ने बहुत ही विकराल रूप ले लिया है. शहर में हर दिन लोगों को जाम के संकट का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन लोग जाम में फंस कर कराह रहे हैं. दिन को स्कूल से घर लौटने वाले बच्चे देर शाम को लौट रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बस स्टैंड को बागबाड़ी में ले जाने की बात कर शहर के लोगों पर उपकार किया है. तरुण घोष,सामाजिक कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें