गंगा कछार में बही काव्य की रसधार – बोरवा गांव में सर्वभाषा कवि सम्मेलन में कवि साहित्यकारों ने विभिन्न विधाओं की रचनाओं से लोगों को किया मंत्र मुग्ध – दूर दराज के कवि व साहित्याकारों का नवगछिया के बोरवा गांव में हुआ जुटान- फोटो भी है नवगछिया. नवगछिया के गंगा कछार बोरवा गांव में रविवार को अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति के तत्वावधान में सर्वभाषा कवि सम्मेलन व अंगिका भाषा की वैज्ञानिक वर्तनी विषयक सेमिनार हुआ. सेमिनार की अध्यक्षता अंगिका के ध्वनि वैज्ञानिक डाॅ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने की. मौके पर डाॅ आत्मविश्वास ने कहा कि अंगिका भाषा को तभी सम्मान मिल पायेगा, जब अंगिका भाषा के विद्वान व साहित्यकार वैज्ञानिक व प्रमाणिक वर्तनी का प्रयोग अपने लेखन व वाचन में करेंगे.उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब अंगिका भाषा को वास्तविक हक मिल जायेगा. अंगिका भाषा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस भाषा की पढ़ाई के बाद रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने छात्रों से सभी कॉलेजों में अंगिका की पढ़ाई कराने की अपील की. स्नातक में एक विषय के रूप में या फिर अतिरिक्त विषय के रूप में अंगिका भाषा की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए महाविद्यालय इस तरह की व्यवस्था करने के लिए बाध्य होगा. कवि श्रवण बिहारी ने कहा कि अंगिका भाषा बुरे दौर से निकल रही है. दूसरे सत्र में डॉ प्रभाष चंद्र मतवाला ने मत बिगाड़ो बिगड़ी जैथों, तोहें जो दोसरा के घोर उजाड़भो तोरो घोर मिघरी जैसे जैसें अंगिका भाषा के चुटीली रचनाओं से लोगों को ताली पीटने पर मजबूर कर दिया. सोना है इस देश की माटी नामक कविता का पाठ कर डाॅ अर्जुन प्रसाद मंडल ने अंग क्षेत्र का जीवंत चित्रण किया. कैलाश बिहारी चौधरी ने अपनी अभिलाषा से अवगत करवा कर श्रोताओं के दिल में उतर गये. प्रो नरेश प्रसाद मंडल ने गरीब और गरीबी का चित्रण कर लोगों के आंखों को सजल कर दिया. मौके कई गण्यमान्य कवि साहित्यकारों ने अगल-अलग विधाओं की रचनाओं से श्रोताओं को कभी गुदगुदाया, तो कभी रुलाया. मौके पर कवि साहित्यकार अनिल कुमार बेकार, जदयू किसान मोरचा के अध्यक्ष पारसनाथ साहू, अभिनेता अजेशसाहू, जयप्रकाश मंडल, मिथिलेश कुमार, विनय कुमार मंडल, फुनीलाल मंडल आदि उपस्थित थे. ट्रक चालक गिरफ्तार नवगछिया.परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में सड़क हादसे में हुई नागेश्वर यादव की मौत मामले में आरोपी ट्रक चालक सहरसा के घरौंदा गांव के अच्छे लाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी परवत्ता के थानेदार ने दी है. समारोह पूर्वक मनी बाबा साहब की पुण्यतिथिफोटो भी है नारायणपुर. प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष शशिभूषण यादव के आवास पर समारोह पूर्वक बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. सभा की अध्यक्षता गणेश पासवान व संचालन दिनेश यादव कर रहे थे. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि बाबा साहब ने एक समरस समाज के निर्माण की कल्पना की थी. बाबा साहब के बताये रास्ते पर ही चल कर समाज से जात पात और भेद भाव की राजनीति को समाप्त किया जा सकता है. मौके पर कुमार गौरव, प्रो भोला कुमर, पूर्व मुखिया संजय शर्मा, डबलू मंडल, दिलीप पासवान आदि उपस्थित थे. भागवत है जीवन का कल्याण सूत्र : नारायणदास फोटो भी है नवगछिया. रंगरा चौक प्रखंड के सधुवा गांव में 11 दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथा व्यास स्वामी नारायण दास जी महाराज उर्फ राधेय ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का कल्याण सूत्र हैं. उन्होंने इस अवसर पर लीला धारी श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए भागवत के कई प्रसंगों को सुना कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. इस अवसर पर रास लीला का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में शिक्षाविद विभाषचंद्र विभूति समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.
गंगा कछार में बही काव्य की रसधार
गंगा कछार में बही काव्य की रसधार – बोरवा गांव में सर्वभाषा कवि सम्मेलन में कवि साहित्यकारों ने विभिन्न विधाओं की रचनाओं से लोगों को किया मंत्र मुग्ध – दूर दराज के कवि व साहित्याकारों का नवगछिया के बोरवा गांव में हुआ जुटान- फोटो भी है नवगछिया. नवगछिया के गंगा कछार बोरवा गांव में रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement