खेल में छिपा है स्वस्थ तन-मन का राज : डॉ राजीव कांतखेल से पनपती है प्रतिस्पर्धा की भावना : फादर वर्गीससंवाददाता, भागलपुरजेएस एजुकेशन के निदेशक एवं शिक्षाविद् डॉ राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति का तन-मन स्वस्थ रहता है. डॉ मिश्र, सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित स्कूल के वार्षिक खेल समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह में फादर वर्गीस पननगट्ट ने कहा कि खेल में भाग लेने से व्यक्ति में प्रतिस्पर्धा की भावना जन्म लेती है तथा उसमें लक्ष्य हासिल करने जीजिविषा मजबूत होती है. स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अमल राज व उप प्राचार्य फादर जेफरसन ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा को स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अमल राज ने अंगवस्त्र एवं फादर वर्गीस ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार चौधरी, गिरिधर कुमार चौधरी, डोनाल्ड नसकर, मोना क्वाडरोस, मुकेश कुमार, पंपा, डॉ सुमित दत्ता, जॉन हेंब्रम, मरसन आदि की मौजूदगी रही. छात्रों में ओशो व छात्राओं में साक्षी बनी व्यक्तिगत चैंपियनसेंट जोसेफ स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियाेगिता में स्कूल के आेशो व्यक्तिगत चैंपियन बने जबकि छात्राओं में साक्षी. इसके अलावा ग्लैडिएटर्स दल विजेता एवं नाइट्स उप विजेता बना. इसके अलावा जूनियर में संयुक्त रूप से मो फैजान अनवर व मो शारिक व्यक्तिगत चैंपियन बने जबकि इसी वर्ग के बालिकाआें में अरीफा आबिदा व्यक्तिगत चैंपियन बनी. सीनियर के बालकों में सोनू कुमार सिन्हा एवं जय बाबू राम सोरेन संयुक्त रूप से जबकि बालिकाओं में ज्योति मरांडी व प्रज्ञा भारती संयुक्त रूप से चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दलों की बात की जाये तो 165 अंक हासिल कर एस्ट्रोज प्रथम, मरींस(139 अंक) द्वितीय, टेरेस्ट्रियंस(127 अंक) तृतीय तथा बॉयोजेंस(108 अंक) चौथे स्थान पर रहा.प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय तृतीय प्लस टू वर्गक्रास कंट्री रेस(बालक) ओशो मनोज किसलयक्रास कंट्री रेस(बालिका) राखी अदिती प्रीती100 मीटर (बालिका) साक्षी आफरीन प्रीती100 मीटर (बालक) अभिषेक मनोज ओशो200 मीटर (बालिका) साक्षी प्रीती आफरीन200 मीटर (बालक) ओशो अभिषेक मनोज400 मीटर (बालिका) साक्षी अदिती साक्षी400 मीटर (बालक) मनोज ओशो राहुलवाकिंग रेस(बालिका) राखी सिंह अदिती साक्षी सिंह100 मीटर हर्डल(बालिका) अदिती साक्षी राखी100 मीटर हर्डल(बालक) अभिषेक ओशो प्रेम जूनियर100 मीटर (बालिका) शफक सायका अंजली100 मीटर (बालक) मो शरीक खान सुनील शेखर राहुल कुमार सीनियर100 मीटर (बालिका) ज्योति प्रज्ञा भारती अनुषा100 मीटर (बालक) सानू सिन्हा शिवम अभिजीतस्केल रेस अमृत राज सौरभ प्रेम कुमारशिपिंग रेस हैली ए कुमारी पल्लवी जूनियर200 मीटर (बालिका) आद्या माहबिश सानिया200 मीटर (बालक) राहुल आदित्य कृष्णा सीनियर 200 मीटर (बालिका) प्रज्ञा भारती ज्योति मरांडी अनुषा200 मीटर (बालक) सोनू शिवम मो मॉजवॉकिंग रेस(बालिका) रिया रानी आसमां मिर्जावॉकिंग रेस(बालक) अनीस वीरेश आयुष जूनियर100 मीटर हर्डल(बालिका) अरीफा मनाली सुनिधि100 मीटर हर्डल(बालक) मो फैजान मो शौक कृष्णारग्बी(बालिका) टेरेस्ट्रियंस एस्ट्रोज मरींसरग्बी(बालक) टेरेस्ट्रियंस बॉयोजेंस एस्ट्रोज जूनियर400 मीटर(बालिका) सफक सानिया सुनिधि400 मीटर (बालक) आदित्य मो फैजान सुजल सीनियर400 मीटर(बालिका) प्रज्ञा ज्योति भावना400 मीटर(बालक) जे रेन शिवम ए सिन्हाजग ऑफ वार(बालिका) एस्ट्राेज टेरेस्ट्रियंस बॉयोजेंसजग ऑफ वार(बालक) मरींस एस्ट्रोज टेरेस्ट्रियंस जूनियररिले(बालिका) एस्ट्रोज मरींस बॉयोजेंसरिले(बालक) एस्ट्रोज बायोजेंस टेरेस्ट्रियंस सीनियररिले(बालिका) एस्ट्रोज मरींस बायोजेंस रिले(बालक) मरींस टेरेस्ट्रियंस बायोजेंस
खेल में छिपा है स्वस्थ तन-मन का राज : डॉ राजीव कांत
खेल में छिपा है स्वस्थ तन-मन का राज : डॉ राजीव कांतखेल से पनपती है प्रतिस्पर्धा की भावना : फादर वर्गीससंवाददाता, भागलपुरजेएस एजुकेशन के निदेशक एवं शिक्षाविद् डॉ राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति का तन-मन स्वस्थ रहता है. डॉ मिश्र, सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित स्कूल के वार्षिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement