12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगा एमएसटी

अब यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगा एमएसटी -रेलवे की नयी सुविधा एक जनवरी से मिलने लगेगी. संवाददाता, भागलपुर ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों काे अब मंथली सीजन टिकट(एमएसटी) के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों को जिस तरह घर बैठे रिजर्वेशन, जेनरल और प्लेटफॉर्म टिकट देने की […]

अब यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगा एमएसटी -रेलवे की नयी सुविधा एक जनवरी से मिलने लगेगी. संवाददाता, भागलपुर ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों काे अब मंथली सीजन टिकट(एमएसटी) के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों को जिस तरह घर बैठे रिजर्वेशन, जेनरल और प्लेटफॉर्म टिकट देने की पहले शुरू की है, उसी तरह से अब एमएसटी मोबाइल पर देने की तैयारी कर रही है. यानी, ऑनलाइन होती हर व्यवस्था में एमएसटी भी मोबाइल पर ही मिल जायेगा. आइआरसीटीसी ने इस सुविधा के लिए अनरिजवर्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) एप में नये फीचर्स जोड़े हैं, जिससे यात्रियों को मिनटों में घर बैठे एमएसटी मिलेगा. यात्रियों को मोबाइल पर केवल यूटीएस इंस्टॉल करना पड़ेगा, जिससे साधारण टिकट बुकिंग की तरह एमएसटी भी लिया जा सके. यह सुविधा एक जनवरी से मिलने लगेगी. वस्तुस्थिति यह है कि वर्तमान में टिकट काउंटर पर एमएसटी बनवाने में यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. यात्रियों से टिकट बुकिंग सुपरवाइजर से पहले फॉर्म लेना पड़ता है. इसके बाद फॉर्म का जीआरपी थाने से सत्यापन करना होता है. सुपरवाइजर से साइन करा कर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में लग कर एमएसटी बनवानी पड़ती है. मोबाइल पर एमएसटी की सुविधा से लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री रद्द नहीं कर सकेंगे एमएसटी टिकट यात्रियों को यूटीएस एप के माध्यम से बनवाये गये टिकट या एमएसटी को रद्द करने पर रुपये वापस नहीं मिलेगा. इस एप में टिकट या एमएसटी रद्द करने का कोई ऑप्शन नहीं बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें