22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशन होंगी मलिन बस्तियां

रोशन होंगी मलिन बस्तियां -मलिन बस्ती के हर घरों मेंं बिजली,नाला व सड़क की होगी व्यवस्था – 7.5 करोड़ की मलिन बस्ती योजना से निगम के 44 वार्डों में होगी यह व्यवस्था – राशि को लेकर बूडा के अधीक्षक को लिखा जायेगा पत्र, एक सप्ताह में आयेगी राशि ललित किशोर मिश्र,भागलपुर राज्य सरकार की हर […]

रोशन होंगी मलिन बस्तियां -मलिन बस्ती के हर घरों मेंं बिजली,नाला व सड़क की होगी व्यवस्था – 7.5 करोड़ की मलिन बस्ती योजना से निगम के 44 वार्डों में होगी यह व्यवस्था – राशि को लेकर बूडा के अधीक्षक को लिखा जायेगा पत्र, एक सप्ताह में आयेगी राशि ललित किशोर मिश्र,भागलपुर राज्य सरकार की हर गरीब के घर में रोशनी, सड़क व नाला की व्यवस्था के सपने को साकार करने में नगर निगम जुट गया है. नगर निगम मलिन बस्ती योजना को धरातल पर लाने का प्रयास कर रहा है. निगम शहर के 51 वार्ड के 44 वार्डों में रोशनी, सड़क, नाला और शौचालय की व्यवस्था करने जा रहा है, इसके लिए 7.5 करोड़ रुपये की राशि आवंटित हुई है. निगम के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि राशि की स्वीकृति के लिए बिहार शहरी विकास अभियंत्रण बूडा पटना के अधीक्षक अभियंता को जल्द ही पत्र भेजा जायेगा. सात दिनों में इस योजना की राशि स्वीकृत होने की संभावना है. राशि की स्वीकृति मिलते ही योजना पर काम शुरू हो जायेगा. निगम के कई वार्डों में गंदी बस्ती योेजना के तहत मकान बने हैं. इन मकानों में रह रहे गरीबों के घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है. न ही सड़क और नाला की व्यवस्था है. शहर के खंजरपुर, एसएम कॉलेज रोड, विसर्जन घाट रोड, नाथनगर के मसकन बरारी, बरारी के मुशहरी टोला सहित 44 वार्ड जहां गंदी बस्ती योजना के तहत मकान बनाये गये हैं, वहां यह व्यवस्था की जायेगी. इन वार्डों में धरातल पर आयेगी यह योजना गंदी बस्ती योजना के तहत बने मकानों में इस योजना को उतारे जाने की है योजना. मलिन बस्ती के नाम वार्ड एक- एमटीएम घोष रोड, हरि टोला, मसकन बरारी, वार्ड दो- पारसनाथ टेंपल लेन, वार्ड तीन-चंपानाला पुल के पीछे, वार्ड चार- मिश्रीचक, वार्ड छह- चुन्नी साह लेनवार्ड आठ-डिग्रुज लेन, वार्ड नौ- नील कोठी, वार्ड 10 -बिंद टोली, वार्ड 11- आउट पोस्ट लेन तांती टोला, पिपरपांती गढ़कछारी,वार्ड 12-पासी टोला नाथनगर वार्ड 15-गुलाब दर्जी लेन, वार्ड 17- कमरूद्दीन लेन, सोनवर्षा लेन, वार्ड 18-गोला घाट, सखीचंद घाट, वार्ड 19- किसान घाट, वार्ड 20- जय प्रकाश पांडे लेन, वार्ड 21- मेहतर टोली जोगसर के सामने, वार्ड 22 – धोबिया टोला आदमपुर, वार्ड 24- गोपाल गोढ़ी लेन, वार्ड 25- गुरुअत अली जमादार लेन,वार्ड 26- तांती टोला बड़ी खंजरपुर, वार्ड 28- टिकिया टोला, वार्ड 29- गोढ़ी टोला बरारी, वार्ड 33- मीरफेंकू लेन, अब्दुल मोजीब लेन, वार्ड 34- धुनिया टोला भीखनपुर,भट्ठा रोड खंजरपुर, वार्ड 39 -अलीनगर चमेलीचक, वार्ड 40- खैरुद्दीन लेन, वार्ड 41- मारुफचक, वार्ड 42- गंगटी टोला, महेशपुर हरिजन टोला, महेशपुर पूरब टोला, वार्ड 44- हसनगंज टोला, वार्ड 47- बी टोला, वार्ड 48- इशाकचक व्यायामशाला, वार्ड 49 – बारसीअलीगंज, वार्ड 50- सूर्यलोक यादव टोला, वार्ड 51- मानिकपुर कहार टोला और इमामबाड़ा लेन, पासवान टोला कहते हैं योेजना शाखा प्रभारी निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने कहा कि गंदी बस्ती योजना के तहत बनाये गये स्लम एरिया के मकानों में रोशनी, सड़क और नाला की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए लगभग 7.5 लाख की राशि आवंटित हुई है. राशि स्वीकृति के लिए बूडा के अधीक्षक अभियंता को पत्र भेजा जायेगा. राशि मिलते ही स्टीमेट बनाकर टेंडर निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें