जनवरी से बनेगा भागलपुर-हंसडीहा मार्ग संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण जनवरी से शुरू होने की संभावना प्रबल है. दरअसल, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया की ओर से दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी है, जिसमें एकल टेंडर हुआ है. एक टेंडर पर सहमति को लेकर इसे टेंडर कमेटी को भेज दिया है. टेंडर कमेटी की बैठक सोमवार को होने वाली है, जिसमें एकल टेंडर सहमति बनने की पूरी संभावना है. हेडक्वार्टर के अनुसार दोबारा टेंडर की प्रक्रिया के दौरान जब एक टेंडर होता है, तो इसे मंजूर करने का प्रावधान है. अधिकारियों ने बताया कि टेंडर कमेटी की बैठक में निर्णय होने पर इस माह के अंत तक फाइनांसियल बिड खोली जायेगी. साथ ही साथ संबंधित कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर भी दे दिया जायेगा, ताकि जनवरी से भागलपुर-हंसडीहा रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सके. एकल टेंडर कटिहार की कंपनी टॉप लाइन के नाम से हैं. भागलपुर-हंसडीहा सड़ का निर्माण पर 48.48 करोड़ लागत आयेगी.
जनवरी से बनेगा भागलपुर-हंसडीहा मार्ग
जनवरी से बनेगा भागलपुर-हंसडीहा मार्ग संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण जनवरी से शुरू होने की संभावना प्रबल है. दरअसल, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया की ओर से दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी है, जिसमें एकल टेंडर हुआ है. एक टेंडर पर सहमति को लेकर इसे टेंडर कमेटी को भेज दिया है. टेंडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement