ठंडे बस्ते में गये करहरिया में मनरेगा जांच को दोबारा शुरू करने की मांग करहरिया के संजीव कुमार सिंह ने डीएम को सौंपा ज्ञापन वर्ष 2014 की तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवदेन को दबाने का आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुरसुलतानगंज के करहरिया में मनरेगा योजना के घपले की जांच को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया गया है. करहरिया के संजीव कुमार सिंह ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारी पर वर्ष 2014 की तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवदेन को दबाने की बात कही है. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. यह है ज्ञापन में आरोप संजीव कुमार सिंह ने ज्ञापन में बताया कि सुलतानगंज के करहरिया में मनरेगा योजना में फर्जी मास्टर रोल व मापी पुस्तक बनाया गया. इससे सरकार के राजस्व की चोरी हुई. इसमें कई पदाधिकारी सहित कर्मचारियों की संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त ने करहरिया के मनरेगा योजना को लेकर तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी से जांच करायी थी, मगर जांच रिपोर्ट प्रखंड स्तर पर गलत करार देते हुए जिला नहीं भेजी गयी. उन्होंने इस बारे में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ठंडे बस्ते में गये करहरिया में मनरेगा जांच को दोबारा शुरू करने की मांग
ठंडे बस्ते में गये करहरिया में मनरेगा जांच को दोबारा शुरू करने की मांग करहरिया के संजीव कुमार सिंह ने डीएम को सौंपा ज्ञापन वर्ष 2014 की तत्कालीन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवदेन को दबाने का आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुरसुलतानगंज के करहरिया में मनरेगा योजना के घपले की जांच को ठंडे बस्ते में डालने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement