भागलपुर : रेल मंत्रालय स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई उपाय कर रहा है. प्लेटफॉर्म पर बाहरी लोगों व असामाजिक तत्वों की आवाजाही न हो इसके लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर व हैंड मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गयी है. मालदा डिवीजन में सबसे अधिक आय देने वाला भागलपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है.
प्लेटफॉर्म की आरपीएफ और स्टेशन परिसर की सुरक्षा जीआरपी के जवान करते हैं, लेकिन जो सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए वह सही नहीं है. प्लेटफॉर्म संख्या एक के प्रवेश द्वार पर यात्रियों और उनके लगेज को चेक करने वाला डोेर फ्रेम मेटल डिटेक्टर पिछले एक साल से खराब है. प्रवेश द्वार पर सिर्फ टीटीइ टिकट चेक कर रहे हैं, लेकिन यह चेक नहीं हो पा रहा है कि यात्री के वेश में कौन क्या सामान ले जा रहा है.