भागलपुर : गुरुवार दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. इससे वातावरण के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बाद एक मिमी बारिश होने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार के जहानाबाद, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण आदि क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होगी. हालांकि बुधवार को भी वातावरण का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों ने गरमी व ऊमस महसूस किया. सुबह हल्का कोहरा छाया था और शाम ढलने के बाद कोहरे छाने शुरू हो गये थे. हथिया नक्षत्र में इस बार बारिश नहीं हुई. इसके कई प्रभाव हुए. स्थिति यह है कि दिसंबर में भी गरमी का एहसास हो रहा है.
तापमान में दो दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज की गयी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि तापमान में जल्द गिरावट नहीं आयी, तो रबी फसल पर इसका बुरा असर पड़ेगा.
अभी जिले के अधिकतर किसानों ने अपनी खेतों में गेहूं फसल की बुआई नहीं की है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम पांच बजे तक भागलपुर व उसके आस पास अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आद्रर्ता 85 प्रतिशत और इस दौरान 1.7 किलोमीटर की दर से दक्षिणी पश्चिमी हवा चल रही थी.