भागलपुर : धान के उत्पादन में भागलपुर सहित आसपास के चार प्रमंडल के जिले भले ही कितना भी इतरा ले, लेकिन बांका जिले को पछाड़ना मुश्किल होगा. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की इस बार बांका में धान के संभावित उत्पादन को देखते हुए बांछें खिली हुई दिख रही हैं.
भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया व सहरसा प्रमंडल के जिलों में इस बार धान का सर्वाधिक उत्पादन बांका में संभावित है. इस वजह से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने उक्त प्रमंडलों के जिलों में बांका में धान की खरीद का सर्वाधिक लक्ष्य तय कर दिया है. एक दिसंबर को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेजा है. इसमें धान/चावल खरीद के लिए कार्ययोजना का उल्लेख किया है.
मुख्य सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेज कर मार्गदर्शन दिया है कि इस बार किस तरह धान की खरीद की जाये. उक्त चार प्रमंडलों में धान खरीद का सबसे कम लक्ष्य लखीसराय, किशनगंज व मधेपुरा जिले के लिए है. लिहाजा यह माना जा रहा है कि यहां अपेक्षाकृत धान का उत्पादन कम होगा,
जबकि किशनगंज और मधेपुरा में किसानों को धान के उत्पादन के लिए जाना जाता है. भागलपुर की अपेक्षा बांका में दोगुना धान खरीद का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है.