मां, तुमने मुझे बेटी होने की सजा मौत दे दी – लोदीपुर में मिली नवजात ने अस्पताल में दम तोड़ा-भागलपुर-गाेराडीह रोड में पुल के पास मिली नवजात – लोदीपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, बच्ची की मौत – कई महिलाएं बच्ची को गोद लेने को हो गयी थी तैयारफोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर कुछ घंटे पहले ही तो वह दुनिया में आयी थी. जन्म देने वाले माता-पिता को वह ठीक से देख भी नहीं पायी थी. आंख खोलने से पहले ही उसने हमेशा के लिए आंखें बंद कर लीं. उसे त्याग दिया जन्म देने वाली उस मां ने, जिसका खून उसकी रगों में दौड़ रहा था उस पिता ने. खुशियां और भाग्य लेकर आने वाली उस बच्ची को बोझ समझ सड़क किनारे फेंक दिया गया. लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित लोहवा पुल के पास सुबह सड़क किनारे नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली. उसे देखकर सहज ही समझा जा सकता था कि उसका जन्म कुछ ही मिनटों पहले हुआ था. किसी ने पुलिस काे खबर की. पुलिस सुबह आठ बजे बच्ची के पास पहुंची. उसे मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया. अस्पताल में सुबह 9.40 बजे उस नवजात का इस धरती पर कुछ घंटों का सफर हमेशा के लिए समाप्त हो गया. कई महिलाएं गोद लेने के लिए तैयार थींलोदीपुर में नवजात बच्ची के रोड किनारे मिलने की खबर फैलते ही वहां कई महिलाएं इकट्ठा हो गयी. ठंड में खुले आसमान के नीचे पड़ी बच्ची को कपड़े में लिपटी थी. पुलिस के वहां पहुंचते ही कई महिलाएं वहां आ गयीं और उन्होंने बच्ची को गोद लेने में रुचि दिखायी. एक महिला तो उस बच्ची को गोद में लिए अस्पताल तक पहुंची पर उसके नसीब में भी वह बच्ची नहीं थी.
BREAKING NEWS
मां, तुमने मुझे बेटी होने की सजा मौत दे दी
मां, तुमने मुझे बेटी होने की सजा मौत दे दी – लोदीपुर में मिली नवजात ने अस्पताल में दम तोड़ा-भागलपुर-गाेराडीह रोड में पुल के पास मिली नवजात – लोदीपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, बच्ची की मौत – कई महिलाएं बच्ची को गोद लेने को हो गयी थी तैयारफोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर कुछ घंटे पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement