28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान की बरामदगी नहीं होने पर होगा आंदोलन

सामान की बरामदगी नहीं होने पर होगा आंदोलनस्वर्ण आभूषण व्यवसायी के घर डकैती : शहर के व्यवसायी व गण्यमान्य लोगों ने बैठक कर लिया गया निर्णयफोटो मेल पर, सं0- 3प्रतिनिधि, सुलतानगंज ध्वजागली के स्वर्णाभूषण व्यवसायी अंकित चौधरी के घर 27 नवंबर को पड़े डाका मामले में पुलिस भले ही चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले […]

सामान की बरामदगी नहीं होने पर होगा आंदोलनस्वर्ण आभूषण व्यवसायी के घर डकैती : शहर के व्यवसायी व गण्यमान्य लोगों ने बैठक कर लिया गया निर्णयफोटो मेल पर, सं0- 3प्रतिनिधि, सुलतानगंज ध्वजागली के स्वर्णाभूषण व्यवसायी अंकित चौधरी के घर 27 नवंबर को पड़े डाका मामले में पुलिस भले ही चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर लेने में सफलता पायी, लेकिन अब तक सामान की बरामदगी नहीं होने से व्यवसायियों व प्रबुद्ध नागरिकों ने क्षोभ व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि दो दिसंबर तक डकैती के सामान की बरामदगी नहीं होती है, तो सुलतानगंज के व्यवासायी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. वार्ड पार्षद दीपांकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुधवार तक यदि सामान की बरामदगी नहीं होती है, तो नगर के व्यवसायी बाजार बंद, धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन कर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की गयी. अंकित चौधरी ने बैठक में बताया कि थाना बुला कर मुझे सुझाव दिया गया कि घर का कुछ जेवरात सुपुर्द कर दें, जिससे पकड़े गये अपराधियों को सजा दिलाया जा सके. बैठक में लिये गये निर्णय की छायाप्रति अविलंब पुलिस के वरीय पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी देने की बात कही गयी. नकदी व जेवरात की बरामदगी बिना डाका मामले का उद्भेदन में, उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की निंदा की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि डकैती मे लूटे गये नकदी व जेवरात की अविलंब बरामदगी कर ही पुरस्कृत किया जाये. बैठक समाप्ति के बाद एक शिष्टमंडल ने इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद से मिल कर बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी दी. शिष्टमंडल ने जेवर व नकदी की बरामदगी जल्द से जल्द करने की मांग की. बैठक में वार्ड पार्षद दीपांकर प्रसाद, किरण मिश्रा, रामायण शरण, दिलीप कुमार सिंह, अरूण कुमार चौधरी, संजीव झा, दिलीप कुमार गुप्ता, संजय चौधरी, निरंजन चौधरी आदि कई व्यवसायी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. अंकित के चाचा की दुकान में डकैती के दो साल बाद भी नहीं मिला सामानस्वर्णाभूषण व्यसायी अंकित चौधरी के चाचा अमित चौधरी के ज्वेलरी दुकान में भी दो साल पूर्व अपराधियों ने डाका डाल कर लगभग 14 लाख के जेवर-जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गये थे. जिसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी. अमित चौधरी की दुकान में विगत 2013 के 15 जुलाई को घटना हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस नकदी व जेवर की बरामदगी नहीं कर पायी. अंकित के घर डाका में भी पुलिस जेवर व नकदी की बरामदगी में असफल रही है.स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि पूर्व में हुए मामले में अब तक रिकभवरी नहीं हुई. अंकित चौधरी के घर डाका मामले में यदि जल्द रिकवरी पुलिस नहीं कर पाती है, तो मामला दबा ही रह जायेगा. पुलिस के अनुसार चार अपराधी के अलावे भागे गये दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. फरार दो अपराधी के गिरफ्तारी के बाद सामान बरामदगी की पूरी संभावना है. पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. रेफरल अस्पताल में जांच को पहुंची टीम- प्रभारी व भंडारपाल सह लिपिक से की पूछताछफोटो मेल पर, सं- 4प्रतिनिधि, सुलतानगंज सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में मंगलवार को आरोपों की जांच करने एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, डीआइओ डॉ मनोज कुमार चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफुल रिजवी पहुंचे. प्रभारी डॉ अनिल कुमार व लिपिक सह भंडारपाल पुरुषोत्तम चौरसिया पर लगाये गये आरोप की बिंदुवार जांच कर पूछताछ की. बताते चले कि बैकटपुर के विनोद कुमार व घाट रोड के रवींद्र कुमार ने श्री चौरसिया पर कई आरोप लगाये है. बैकटपुर के निरंजन मंडल ने प्रभारी पर कई आरोप लगाये है, जिसका लिखित आवेदन दिया गया है. शिकायतों की जांच को लेकर पूछताछ के बाद प्रभारी से श्री चौरसिया पर लगाये गये आरोप की लिखित जवाब लिया. प्रभारी पर भी लगाये गये आरोप की शिकायत पर गंभीरता से जांच कमेटी के अधिकारियों ने पूछताछ की. वहीं एएनएम से गुप्त रूप से पत्र लिया, ताकि जांच प्रभावित नहीं हो.सारे अभिलेखों को देख कर प्रतिवेदन को संग्रह करते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम ने सीएस व डीएम को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. प्रशिक्षु डीएसपी बने थानाध्यक्षसुलतानगंज. सुलतानगंज थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने योगदान दिया. एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के एस आजाद का तबादला इशाकचक कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें