डीलरों का आरोप : सहायक गोदाम प्रभारी के कारण चरमराया पीडीएस जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उठेगा कम तौल वाले अनाज का मामला कहलगांव, बिहपुर व नवगछिया को लेकर डीलर एसोसिएशन करेगा शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले की पीडीएस व्यवस्था को लेकर डीलर एसोसिएशन में नाराजगी है. एसोसिएशन ने सभी एसएफसी के सहायक गोदाम प्रभारी पर अनाज आपूर्ति में मनमानी करने का आरोप लगाया है. खासकर कहलगांव, बिहपुर और नवगछिया में अनाज आपूर्ति में कम तौल होने और डीलर को गोदाम से खुद अनाज उठाव के लिए बुलाये जाने का आरोप लगाया है. जबकि डोर स्टेप डिलिवरी(डीएसडी) के तहत अनाज गोदाम से पीडीएस डीलर के दुकान तक पहुंचना है. दरअसल बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन होना है. इसमें जिलाधिकारी के नेतृत्व में पीडीएस आपूर्ति को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्य भी रहेंगे. यह है आरोप भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत यादव ने बताया कि कहलगांव में डीलर को चावल खराब दिया जा रहा है. गोदाम में सीएमआर के तहत आया चावल गुणवत्ता में ठीक नहीं है. इसके अलावा डीएसडी वाले वाहन में मनमाना ढ़ुलाई कराया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक गोदाम प्रभारी स्तर से 100 रुपये प्रति क्विंटल की रिश्वत की मांग भी की जाती है. उन्होंने कहा कि कहलगांव में एसएफसी के गोदाम में निजी कारिंदे काम करते हैं. इसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए. एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार ने बताया कि सहायक गोदाम प्रभारी द्वारा अनाज भेजनेवाली रसीद पर बोरों का वजन ही लिखा जाता है, जबकि उन्हें बोरों की संख्या भी लिखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन मामले को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उठायेगा. इन आरोपों पर नहीं है ध्यान – गोदाम से पीडीएस दुकान तक बगैर मापतौल की अनाज सप्लाई. – डोर स्टेप डिलिवरी के बावजूद गोदाम तक पीडीएस डीलर को बुलाया जाना. – डोर स्टेप डिलिवरी के तहत भेजे गये अनाज की गुणवत्ता का सही नहीं होना. – पीडीएस डीलर को दिये गये अनाज की चालान रसीद में बोरों की संख्या का उल्लेख नहीं होना. कोट– डीलरों की समस्या को गंभीरता से लिया जायेगा. जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी से आरोपों पर जवाब-तलब किया जायेगा. सहायक गोदाम प्रभारी की कार्यप्रणाली की जांच की जाती है और अब यह और तेज की जायेगी. वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भागलपुर\\\\B
BREAKING NEWS
डीलरों का आरोप : सहायक गोदाम प्रभारी के कारण चरमराया पीडीएस
डीलरों का आरोप : सहायक गोदाम प्रभारी के कारण चरमराया पीडीएस जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उठेगा कम तौल वाले अनाज का मामला कहलगांव, बिहपुर व नवगछिया को लेकर डीलर एसोसिएशन करेगा शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले की पीडीएस व्यवस्था को लेकर डीलर एसोसिएशन में नाराजगी है. एसोसिएशन ने सभी एसएफसी के सहायक गोदाम प्रभारी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement