30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई की तर्ज पर बिहार में कुपोषण से हो लड़ाई

भागलपुर: मुंबई की तर्ज पर देश के सभी राज्यों में कुपोषण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्री को लड़ाई लड़नी चाहिए. शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के विशेष आमंत्रण पर सांसद शाहनवाज हुसैन ने संयुक्त रुप से कुपोषण पर पुस्तक का विमोचन किया. सांसद ने बताया कि राजनीतिक मतभेद भले ही हमारे अन्य दलों […]

भागलपुर: मुंबई की तर्ज पर देश के सभी राज्यों में कुपोषण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्री को लड़ाई लड़नी चाहिए. शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के विशेष आमंत्रण पर सांसद शाहनवाज हुसैन ने संयुक्त रुप से कुपोषण पर पुस्तक का विमोचन किया.

सांसद ने बताया कि राजनीतिक मतभेद भले ही हमारे अन्य दलों से हो सकते हैं, लेकिन बच्चों के कुपोषण के मुद्दे पर हमलोग एक हैं. उन्होंने बताया कि कुपोषण के खिलाफ छह साल पहले सांसदों का फोरम मेरी पहल पर बनी थी.

उसके बाद सभी कोर कमेटी के सदस्यों ने देश के मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों का भ्रमण कर वहां के मुख्यमंत्री से मुलाकात की. वहां की ताजा रिपोर्ट के आधार पर इससे लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है. कुपोषण पर मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों के साथ राउंड टेबल संगोष्ठी में सबों ने अपने-अपने विचार रखे.

उद्योगपति रतन टाटा व आनंद महिंद्रा ने भी कहा कि हमलोग भी कुपोषण के खिलाफ सरकार को मदद करने को तैयार हैं. इसके बाद सचिन का क्रिकेट मैच का शरद पवार के विशेष मेहमान के तौर पर उनके बॉक्स में सांसद हुसैन व मृणाल शेखर ने बैठ कर आनंद लिया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, सांसद मधु यास्की, ज्योति मिरधा, जय पांडा, प्रिया दत्त, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, रतन टाटा सहित अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें