भोज खाने गये तो पकड़ कर पीट दिया जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर की घटना एक पक्ष लोग दूसरे के यहां श्राद्ध का भोज खाने गये तो दूसरे पक्ष के लोगों ने की मारपीट दोनों पक्षों के लोग हुए घायल, मायागंज में हो रहा इलाज फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर में भोज खाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. डंडा चला और बंदूक की बट से पीटा. मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा है. मना किया था तो भोज खाने क्यों गये मारपीट में घायल राजकुमार यादव ने कहा कि वह अपने पड़ोसियों के साथ अरविंद यादव के यहां सोमवार को श्राद्ध का भोज खाने गया था. उसने कहा कि उसके गोतिया और नजदीकी संबंधियों ने उसे भोज खाने जाने से मना किया था, क्योंकि उनकी अरविंद यादव से नहीं बनती है. मना करने के बाद भी वे भोज खाने चले गये जिसको लेकर कई लोग नाराज थे और मंगलवार को गेढ़ा बहियार में जमकर मारपीट हुई. जगदीशपुर थाना प्रभारी सुभाष वैद्यनाथन भी मायागंज पहुंचे. इन पर लगाया आरोपमारपीट में घायल होने के बाद मायागंज इलाज कराने आये पूरन यादव, राजकुमार यादव, बुटेली यादव और प्रवीण यादव ने बताया कि भोज खाने से नाराज कई लोग गेढ़ा बहियार में उन्हें रोक लिया पीट दिया. पूरन, राजकुमार और प्रवीण बुटेली के बेटे हैं. घायलों ने नागेंद्र यादव, सप्पू यादव, बिलास यादव, पप्पू, नीरज, निरंजन, उत्पल, उज्जवल, बबलू, सागर, नीतीश और कैलाश आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया. हालांकि मारपीट में दूसरे पक्ष के भी कुछ तीन लोगों के घायल होने की सूचना है जिन्होंने मायागंज में इलाज करावाया. बुटेली यादव और नागेंद्र यादव चाचा-भतीजा हैं.
भोज खाने गये तो पकड़ कर पीट दिया
भोज खाने गये तो पकड़ कर पीट दिया जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर की घटना एक पक्ष लोग दूसरे के यहां श्राद्ध का भोज खाने गये तो दूसरे पक्ष के लोगों ने की मारपीट दोनों पक्षों के लोग हुए घायल, मायागंज में हो रहा इलाज फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement