बंधन बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार 13 अक्तूबर को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कर्मी से हुई थी 25 हजार की लूट एक कट्टा और एक कारतूस के साथ पकड़ा गया सुलतानगंज का निरंजन मंडल फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरमधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक के कर्मचारी से 13 अक्तूबर को दिनदहाड़े 25 हजार की लूट में शामिल निरंजन मंडल उर्फ निरो मंडल को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती विद्या विहार स्कूल एवं रेफरल अस्पताल नाथनगर के बीच देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. निरंजन उर्फ निरो मंडल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गनगनिया का रहने वाला है. बंधन बैंक के कर्मचारी दिवाकर यादव के बयान पर मधुसूदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मंगलवार को सिटी एसपी अवकाश कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. लूट में चार अपराधी शामिल थेनिरंजन उर्फ निरो मंडल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि लूट कांड में उसके अलावा उसका मामा नाथनगर लालुचक बैरिया निवासी टुनटुन मंडल, नूरपुर निवासी ललुआ उर्फ लुलवा यादव और पुरानी सराय निवासी गुड्डू राय भी शामिल था. निरंजन ने बताया कि लूट के पैसों में से उसे पांच हजार मिले थे. बनायी गयी थी टीम लूट कांड में शामिल अपराधियाें की पहचान और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनी थी. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में बनी टीम में नाथनगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कैसर आलम और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शामिल थे. पुलिस का कहना है कि निरंजन उर्फ निरो मंडल को बंधन बैंक के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था.
BREAKING NEWS
बंधन बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार
बंधन बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार 13 अक्तूबर को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कर्मी से हुई थी 25 हजार की लूट एक कट्टा और एक कारतूस के साथ पकड़ा गया सुलतानगंज का निरंजन मंडल फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरमधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक के कर्मचारी से 13 अक्तूबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement