सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शनफोटो : सुरेंद्र नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, भागलपुर स्थायीकरण की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेत़ृत्व कर रहे चंदन हरि ने बताया कि 15 जनवरी को दैनिक सफाई कर्मी से पैनल बनने का वादा किया गया था. लगभग एक साल बीतने को है, मगर पैनल अबतक तैयार नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि नगर आयुक्त का स्थानांतरण होने जा रहा है, जिससे सफाई कर्मी दुखी हैं. उनके स्थानांतरण के बाद सभी सफाईकर्मियों पर फिर से अत्याचार शुरू हो जायेगा. दैनिक सफाइकर्मियों का भविष्य पैनल में छुपा है. अगर स्थानांतरण से पहले पैनल का काम हो जाता है और पैनल मुख्यालय पहुंच जाता है, तो कभी न कभी सफाइकर्मी भी स्थायी हो जायेंगे. प्रदर्शन के दौरान सफाइकर्मियों की ओर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने नगर अायुक्त से मांग की कि जिस तरह स्मार्ट सिटी का दर्जा दिला कर शहर के लिए बेहतर कार्य किया है, ठीक उसी तरह पैनल बना कर सफाइकर्मियों के हित में कार्य किया जाये. प्रदर्शन के दौरान गणपत कुमार राम, प्रमोद हरि व अन्य दैनिक सफाई कर्मी शामिल थे.
सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शनफोटो : सुरेंद्र नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, भागलपुर स्थायीकरण की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेत़ृत्व कर रहे चंदन हरि ने बताया कि 15 जनवरी को दैनिक सफाई कर्मी से पैनल बनने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement