25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कव्वाली सुन झूम उठे लोग

कव्वाली सुन झूम उठे लोगखानकाह -ए- शहबाजिया में तीन दिनों तक चलने वाला उर्स -ए-पाक संपन्न संवाददाता, भागलपुरखानकाह -ए- शहबाजिया मौलानाचक में चल रहे हजरत मौलाना शहबाज मुहम्मद का सालाना 388वां उर्स -ए-पाक सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां की निगरानी में गद्दी पर […]

कव्वाली सुन झूम उठे लोगखानकाह -ए- शहबाजिया में तीन दिनों तक चलने वाला उर्स -ए-पाक संपन्न संवाददाता, भागलपुरखानकाह -ए- शहबाजिया मौलानाचक में चल रहे हजरत मौलाना शहबाज मुहम्मद का सालाना 388वां उर्स -ए-पाक सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां की निगरानी में गद्दी पर शमा- ए- महफिल (कव्वाली) प्रोग्राम आयोजित किया गया. रामपुर से आये खानकाही कव्वाल सरफराज राजा की टीम व फुलवारीशरीफ पटना से आये कव्वाल मुमताज और उनकी टामों ने एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम हजरत पैगंबर साहब, तमाम औलिया व हजरत मौलाना शहबाज मुहम्मद की शान में नातिया कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक गद्दी पर कव्वाली का कार्यक्रम चलता रहा. इससे पहले मगरिब की नमाज के बाद शाहजहानी मसजिद में अंतिम कुरान खानी पढ़ी गयी. रात नौ बजे दरगाह शरीफ में कुल शरीफ व फातिहा खानी सज्जादानशीन ने पढ़ी. उर्स ए-पाक के मौके पर कोलकाता, झारखंड, मुंबई, दिल्ली सहित भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों से मुरीदीन मजार शरीफ के दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे. इस अवसर पर खानकाह परिवार से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें