12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सदस्य और स्वास्थ्य प्रबंधक के बीच नोंकझोक

पंचायत सदस्य और स्वास्थ्य प्रबंधक के बीच नोंकझोक-पंचायत समिति सदस्याें की नाथनगर के ट्रायसेम भवन में हुई बैठकफोटो : विद्यासागरप्रतिनिधि, नाथनगरनाथनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायत सदस्यों की ट्रायसेम भवन में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य-सफाई के मुद्दे पर पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के बीच नोेंकझोक हो गयी. बैठक में निस्फ अंबे पंचायत के सदस्य ने […]

पंचायत सदस्य और स्वास्थ्य प्रबंधक के बीच नोंकझोक-पंचायत समिति सदस्याें की नाथनगर के ट्रायसेम भवन में हुई बैठकफोटो : विद्यासागरप्रतिनिधि, नाथनगरनाथनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायत सदस्यों की ट्रायसेम भवन में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य-सफाई के मुद्दे पर पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के बीच नोेंकझोक हो गयी. बैठक में निस्फ अंबे पंचायत के सदस्य ने आरोप लगाया कि गांव में साफ-सफाई नहीं की जा रही है और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी रेफरल अस्पताल नाथनगर द्वारा नहीं कराया जा रहा है. इसी बात को लेकर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य मैनेजर और निस्फ अंबे पंचायत के सदस्य के बीच नोंकझोक हो गयी. बैठक में मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया. बैठक में राशन वितरण में की गयी धांधली, आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही गड़बड़ी की जांच की मांग सदस्याें ने की. गोसाईंदासपुर गांव के पंचायत समिति के सदस्य तारकेश्वर झा ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सामान की खरीदारी में मनमानी की गयी. इसकी जांच करायी जाये. बेलखुरिया पंचायत के नारायणपुर महादलित टोला में पीसीसी सड़क के निर्माण में मानकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया. बैठक में गांवों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य की सूची सभी सदस्यों को मुहैया कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में नाथनगर के ब्लाक प्रमुख ज्योति कुमारी, बीडीओ उपेंद्र दास, उप प्रमुख रंजन राय, रेफरल हास्पिटल नाथनगर की स्वास्थ्य प्रभारी अंजना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विनय उपाध्याय, बीएओ रजनी रंजन, पंचायत सदस्य जय प्रकाश मंडल, मो आजाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें