ठंड से बचाने आया हाइटेक इलेक्ट्रिकल सामान-हर वर्ग के लोगों के लिए इलेक्ट्रिकल उत्पाद किये गये हैं उपलब्ध-रिमोट से चलेगा गीजर, तो स्टैंड पर मूव करेगा ब्लोअरफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरठंड से बचाने के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक हाइटेक सामान उतारे गये हैं, जो कि आकर्षण का केंद्र है. इसमें रिमोट से चलने वाला गीजर, स्टैंड पर मूव करने वाला ब्लोअर और डबल पंखा वाला रूम हीटर खास है.इलेक्ट्रिकल दुकानों में ब्लोअर, रूम हीटर, गिजर, इमरसन आदि की बिक्री शुरू हो गयी है. यहां पर ठंड बढ़ने पर थोक दुकानों में दो से ढाई लाख रुपये तक का कारोबार होता है. छोटी दुकानों से भी 15 हजार रुपये से अधिक का कारोबार होता है. शहर में इलेक्ट्रिकल की 10 बड़ी दुकानें है और 70 से 80 छोटी दुकानें हैं. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी एनवी राजू ने बताया कि ग्राहकों को बिजली बिल कम लगे, इसका खास ख्याल करते हुए ठंड से बचाने का इलेक्ट्रॉनिक सामान उतारे गये हैं. इलेक्ट्राॅनिक शोरूम के कर्मचारी संदीप ने बताया कि बाजार में एक से 25 लीटर तक के गीजर उपलब्ध हैं, जिसमें रिमोट से चलने वाला कम बिजली खपत करने वाला गीजर भी हैं. यहां 3000 से 15000 तक के गीजर हैं. हाइटेक इलेक्ट्रॉनिक सामान में 9990 का स्टैंड पर मूव करने वाला ब्लोअर आया है, जो घूम कर रूम को गरम करता हैं. 3049 रुपये का डबल पंखा वाला रूम हिटर खास हैं. ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि इमरसन रॉड व रूम हीटर की बिक्री शुरू हुई है. इसे देखते हुए इसका स्टॉक करना शुरू कर दिये हैं. बिना ब्रांडेड सामान भी सस्ता होने के कारण निम्न मध्यवर्गीय ग्राहकों की पसंद है.
BREAKING NEWS
ठंड से बचाने आया हाइटेक इलेक्ट्रिकल सामान
ठंड से बचाने आया हाइटेक इलेक्ट्रिकल सामान-हर वर्ग के लोगों के लिए इलेक्ट्रिकल उत्पाद किये गये हैं उपलब्ध-रिमोट से चलेगा गीजर, तो स्टैंड पर मूव करेगा ब्लोअरफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरठंड से बचाने के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक हाइटेक सामान उतारे गये हैं, जो कि आकर्षण का केंद्र है. इसमें रिमोट से चलने वाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement