भागलपुर: अब अपने घर व वार्ड में किसी भी जमीन की जानकारी के लिए ना तो निगम कर्मियों की चिरौरी करनी पड़ेगी, ना ही निगम का चक्कर लगाना पड़ेगा. ये जानकारियां घर बैठे मिनटों में अपने कंप्यूटर पर प्राप्त कर सकते हैं. निगम ने डिजिटल(जीआइएस) मैप तैयार कर लिया है. इस मैप को जल्द ही निगम अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. वेबसाइट पर अपलोड होते ही माउस के एक क्लिक पर आप को सारी जानकारी मिल जायेगी.
बचेगा समय
अपने घर के खाता-खेसरा, होल्डिंग नंबर आदि के बारे में जानकारी के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बार-बार निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसमें समय और पैसे तो बरबाद होते ही हैं, शारीरिक और मानसिक परेशानी भी होती है. अगर खाता, खेसरा, रकबा के बारे में जानकारी चाहिए तो उसके लिए निगम में अलग से पैसे भी देने पड़ते हैं. वेबसाइट पर यह डिजिटल मैप अपलोड हो जाने के बाद लोगों को इन झंझटों से छुटकारा मिल जायेगा.
निगम कर्मी को भी नहीं होगी परेशानी
हर वार्ड में निगम के पास कितनी जमीन है, वहां कितने लोगों के मकान हैं और एक मकान में कितने कमरे हैं, इस बारे में बहुत से निगम कर्मी भी परेशान रहते हैं. अब उन्हें भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. वह भी बस एक क्लिक करने पर उन्हें भी जानकारी मिलेगी और वे बड़ी आसानी से वार्ड में सर्वे कर सकेंगे.