17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल : बीरो सिंह की पुण्यतिथि पर बंटे कंबल

बीएसएनएल : बीरो सिंह की पुण्यतिथि पर बंटे कंबल संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल कर्मचारी संघ एफएनटीओ के संस्थापक स्व बीरो बाबू की नौवीं पुण्यतिथि रविवार को प्रधान डाकघर परिसर स्थित संघ भवन में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद पासवान ने की. पुष्पांजलि सभा में शांति पाठ संजीव तिवारी ने किया. एनएनटीओ संघ के जिला सचिव […]

बीएसएनएल : बीरो सिंह की पुण्यतिथि पर बंटे कंबल संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल कर्मचारी संघ एफएनटीओ के संस्थापक स्व बीरो बाबू की नौवीं पुण्यतिथि रविवार को प्रधान डाकघर परिसर स्थित संघ भवन में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद पासवान ने की. पुष्पांजलि सभा में शांति पाठ संजीव तिवारी ने किया. एनएनटीओ संघ के जिला सचिव रामानुग्रह प्रसाद सिंह ने स्व बीरो बाबू के कार्यकाल व उनके आदर्श पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि स्व बीरो बाबू की कमी संघ को महसूस होती है. आज भी उनके आदर्शों व मूल्यों पर चलने के लिए प्रेरणा लेते हैं. मुख्य अतिथि डिवीजनल इंजीनियर (मोबाइल) मनोज कुमार ने कहा कि स्व बीरो बाबू केवल मजदूरों के ही सच्चे हितैशी नहीं थे, बल्कि अपने संस्थान बीएसएनएल व अधिकारियों के बीच सेतु का काम करते थे. मजदूरों के हित व अधिकारियों के बीच के उलझनों को वह अपने सोच से दूर किया करते थे. जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र तिवारी ने बीरो बाबू को याद कर उन्हें मजदूरों,आदर्शवान, कर्मयोगी, सच्चे मार्ग दर्शक बताया. सभा का संचालन बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के जिला सचिव प्रशांत सिंह ने किया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की. गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. पुष्पांजलि सभा में आई एंथोनी, रामप्रभु पासवान, दयानंद पासवान, घनश्याम सिंह कुशवाहा, संतोष दास, अभिषेक, नागेंद्र कुमार, मंजर आलम, सुमन यादव, मदन यादव, भागवत, इसराफील, शहजादू रजा, निर्भय सिंह, विनय कुमार, हरेराम यादव, मदन जीत, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें