करोड़ों का कारोबार, पैदल चलने लायक नहीं है सड़क -महावीर प्रसाद द्विवेदी रोड स्थित दवा पट्टी का हालफोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी के रूप में प्रसिद्ध भागलपुर कई अन्य व्यवसाय के लिए भी चर्चित है. यहां रोज हजारों लोग आते हैं और करोड़ों का कारोबार होता है. व्यवस्थागत कारणों से खरीदार से लेकर विक्रेता तक दुखी है. महावीर प्रसाद द्विवेदी रोड स्थित दवापट्टी अतिक्रमण व जाम से हर रोज कराहता है. लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. यह 50 वर्ष से अधिक पुराना बाजार है. यहां 400 से अधिक दुकानें हैं. दवा पट्टी में बियाला कटरा, पुष्पांजलि कटरा व शनि महाराज गली अधिक प्रसिद्ध है. यहां इन गलियों में दवा छोड़ साइकिल, होटल व मनिहारा का कारोबार होता है. यहां प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं. रोजाना इस तीन से चार करोड़ का कारोबार होता है. यहां होम्योपैथ, आयुर्वेद व अंगरेजी दवा की थोक व खुदरा दुकानें हैं. यहां से जिले व बांका जिले के विभिन्न स्थानों पर दवा की सप्लाई होती है. दवा के साथ-साथ साइकिल की अधिकतर दुकानें भी इस बाजार में हैं. भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट होने से इस रोड में होटल, रेस्टोरेंट व भोजनालय आदि दुकानें हैं. यहां झारखंड के साहेबगंज, दुमका, गोड्डा, बांका, मुंगेर आदि क्षेत्रों से रोजाना हजारों ग्राहक व कारोबारी आते हैं. यहां के लोग लाखों के बिजली बिल व होल्डिंग टैक्स के अलावा, सेल टैक्स, वैट व सर्विस टैक्स देते हैं. बावजूद नागरिक व व्यावसायिक सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. यहां पेयजल, ट्रैफिक सुधार,पार्किंग, सुरक्षा व पेशाब घर की अधिक जरूरत है. क्या हैं दिक्कत दवा पट्टी में एक चापाकल है, जो प्राय: खराब रहता है. शौचालय एक भी नहीं. साफ-सफाई, पेयजल, पैदल पथ आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है. सबसे बड़ी समस्या जाम की है. कहते हैं व्यवसायी इस बाजार में न पानी की व्यवस्था है, न ही यूरिनल की. सफाई भी निरंतर नहीं होती. सड़क पर दुकान चलाने की समस्या है. इससे लोगों को पैदल चलने में दिक्कत होती है. इस प्रकार यहां समस्या ही समस्या है. रवींद्र कुमार, मेडिकल कारोबारी दवापट्टी में हमेशा जाम लगता है. बाजार की सड़क वन-वे होने के बावजूद प्रशासन की लापरवाही से ठेला ही नहीं अब तो टेबल-कुरसी लगा कर दुकानें चल रही है. यहां पेयजल के लिए लगा चापाकल खराब पड़ा है. कमलेश दुबे, भोजनालय कारोबारी यहां शौचालय का अभाव है. कई बार आवाज उठा चुके हैं. यह ग्राहक व कारोबारी दोनों के लिए जरूरी है. सड़क तो बन गयी, लेकिन फुटपाथ को दुरुस्त नहीं किया गया. फुटपाथ पर ठेला व अन्य तरीके से अतिक्रमण है. यहां से रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. प्रदीप जैन, संगठन सचिव, भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
करोड़ों का कारोबार, पैदल चलने लायक नहीं है सड़क
करोड़ों का कारोबार, पैदल चलने लायक नहीं है सड़क -महावीर प्रसाद द्विवेदी रोड स्थित दवा पट्टी का हालफोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता, भागलपुर सिल्क सिटी के रूप में प्रसिद्ध भागलपुर कई अन्य व्यवसाय के लिए भी चर्चित है. यहां रोज हजारों लोग आते हैं और करोड़ों का कारोबार होता है. व्यवस्थागत कारणों से खरीदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement