23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास 45 मिनट रोड जाम, घर में चौखट बनाने का विरोध

भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास 45 मिनट रोड जाम, घर में चौखट बनाने का विरोध पुलिस की गाड़ी को खदेड़ा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज भीखनपुर गुमटी नंबर दो के पास विषहरी स्थान के पास हंगामा के बाद रोड जामगढ़ैया टोला निवासी मोती पासवान पर रोड पर घर का कंस्ट्रक्शन करने का आरोप गढ़ैया टोला में […]

भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास 45 मिनट रोड जाम, घर में चौखट बनाने का विरोध पुलिस की गाड़ी को खदेड़ा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज भीखनपुर गुमटी नंबर दो के पास विषहरी स्थान के पास हंगामा के बाद रोड जामगढ़ैया टोला निवासी मोती पासवान पर रोड पर घर का कंस्ट्रक्शन करने का आरोप गढ़ैया टोला में दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद लोगों ने रोड जाम किया पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, पुलिस की गाड़ी को वापस जाना पड़ा बाद में तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इशाकचक थाना में मामला दर्ज कराया गया फोटो सुरेंद्र और आज के डेट में बाहर भीखनपुर फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरइशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर दो गढ़ैया टोला में रोड पर चौखट बनाने को लेकर रविवार की दोपहर लोगों ने जमकर हंगामा किया. मामले को लेकर पहले तो दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और उसके बाद एक पक्ष द्वारा त्रिमूर्ति चौक को जाम कर दिया. दोपहर 12:40 बजे से 1: 25 बजे तक पौने घंटे तक त्रिमूर्ति चौक पर दोनों तरफ से जाम रहा जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हंगामा और अफरातफरी का माहौल बना रहा. रोड जाम करने के बाद त्रिमूर्ति चौक के पास पुलिस की गाड़ी पहुंची. पुलिस को देखते हुए लोग उग्र हो गये और उन्होंने पुलिस का जोरदार विराेध शुरू कर दिया. लोग अपने हाथ में डंडा लिये हुए थे. वे पुलिस पर पैसे लेकर चुप बैठने का आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था कि गुमटी नंबर दो पर लगातार नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा लगा रहता है पर इशाकचक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. पुलिस पर असामाजिक तत्वों से मिले होने का लोग आरोप लगा रहे थे. जाम हटने के बाद लाठी भांजने लगी पुलिस रोड जाम करने के लगभग आधे घंटे के बाद वहां पुलिस पहुंची. इशाकचक के एसआइ बिकास कुमार और तिलकामांझी थाना प्रभारी रंजन कुमार के अलावा बबरगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार भी वहां पहुंचे. पुलिस से बातचीत के कुछ मिनट बाद लोगों ने जाम हटा दिया. जाम हटते ही इशाकचक के एसआइ बिकास कुमार ने लाठीचार्ज कर दिया. वे रोड किनारे खड़े लोगों पर डंडा भांजने लगे. बिकास कुमार की लाठी से एक पत्रकार भी घायल हो गया. वहां पर यह बात किसी को समझ में नहीं आ रही थी कि जाम हटने के बाद लाठी चार्ज क्यों शुरू कर दिया. आखिर पुलिस का यह गुस्सा किसके खिलाफ था. गलत करने वालों पर कार्रवाई जरूर हो पर सिर्फ गुस्सा उतारने के लिए इस तरह की कार्रवाई को कहां तक उचित कहा जा सकता है. क्या था मामला मोती पासवान के बेटे विष्णुदेव का कहना है कि रोड का पानी घर में घुस जा रहा था जिसे रोकने के लिए वे अपने घर के अंदर चौखट बनवा रहे थे.लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर वार्ड 34 के पार्षद पंकज पहुंचे और उन्होंने चौखट बनाये जाने को गलत कहा. तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध करते हुए गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. वहां मारपीट करने के बाद लोग त्रिमूर्ति चौक पहुंचे और उन्होंने रोड जाम कर दिया. छज्जे की वजह से डीजे पास नहीं कर पातागढ़ैया टोला के लोगों का आरोप है कि मोती पासवान ने पहले भी गलत तरीके से अपने घर का छज्जा रोड की तरफ निकाल दिया. इस वजह से किसी पार्टी फंक्शन में उस रोड से डीजे नहीं निकल पाता है. लोगों का कहना है कि इस बार भी रोड पर ही चौखट बनाया जा रहा था, जो पूरी तरह से गलत है. रोड पर कई घरों का कब्जामोती पासवान के घर का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 15 साल पहले मोती पासवान ने घर का छज्जा बनाया है. गढ़ैया टोली की गली में सिर्फ मोती पासवान का ही नहीं बल्कि कई घर ऐसे बने हैं, जो रोड का अतिक्रमण कर बने हुए हैं. उस गली में कम से कम दस घर ऐसे हैं जिन्होंने रोड पर कुछ न कुछ कंस्ट्रक्शन कर रखा है. इनके खिलाफ केस दर्ज मोती पासवान के बेटे विष्णुदेव और पत्नी गौरी देवी ने इशाकचक थाना में गाली गलाैज और मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी जिसमें राजू मंडल, राजेंद्र पासवान, देवानंद पासवान और नीरज राय उर्फ बबलू को नामजद किया. कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें