25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन्नूचक का मामला: नक्शा बनकर तैयार, बैठक का इंतजार

रन्नूचक का मामला: नक्शा बनकर तैयार, बैठक का इंतजार पांच नवंबर को अजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिलने पर बैठक रह गयी थी अधूरी छठ पर्व के बाद दोबारा होनी थी बैठक, दिसंबर के पहले सप्ताह में बैठक होने की उम्मीद अमीन के सहयोग से अजमेरीपुर, शहजादपुर व शाहपुर का नक्श हो गया तैयार वरीय संवाददाता, […]

रन्नूचक का मामला: नक्शा बनकर तैयार, बैठक का इंतजार पांच नवंबर को अजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिलने पर बैठक रह गयी थी अधूरी छठ पर्व के बाद दोबारा होनी थी बैठक, दिसंबर के पहले सप्ताह में बैठक होने की उम्मीद अमीन के सहयोग से अजमेरीपुर, शहजादपुर व शाहपुर का नक्श हो गया तैयार वरीय संवाददाता, भागलपुररन्नूचक में तीन एकड़ से अधिक भूमि को लेकर चल रहे तनाव पर विराम देने के लिए जिला प्रशासन ने नक्शा तैयार कर दिया है. पांच नवंबर को बैठक में अजमेरीपुर का नक्शा नहीं मिल पाया. इस कारण पक्षकारों से छठ पर्व के बाद दोबारा बैठक करने की बात तय हुई थी. अब दिसंबर के पहले सप्ताह में नक्शा के सहयोग से रन्नूचक का विवाद सुलझाया जायेगा. उधर, अमीनों के साथ पांचों गांव के नक्शा पर विचार करके नक्शा को अंतिम रूप दिया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नाथनगर अंचलाधिकारी बांका में पैक्स चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक बने हुए थे और एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद अवकाश पर हैं. इस कारण बैठक नवंबर में छठ के बाद नहीं हो पायी है. पक्षकारों के रखे गये पक्ष शहजादपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें उसी सड़क की जरूरत है जिसे वे बना रहे हैं. उनका कहना है कि सरकारी सड़क उन्हें नहीं चाहिए. सरकारी सड़क उनके गांव से दूर है और वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सही नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने में जिन किसानों की जमीन जा रही है उन्हें वे मुआवजा देने के लिए भी तैयार हैं.- रन्नूचक की तरफ से शामिल लोगों का कहना था कि सरकारी सड़क का सर्वे होने के बाद भी उनकी निजी जमीन को काट कर सड़क बनायी जा रही है. लोगों का कहना है कि सरकारी सर्वे वाली सड़क में निजी जमीन ज्यादा नहीं जा रही, पर शहजादपुर पंचायत के लोगों द्वारा बनायी जा रही सड़क में कई एकड़ जमीन जा रही है जो 70 से ज्यादा किसानों की है. रन्नूचक के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भी नाथनगर तक जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है पर वे कभी भी शॉर्टकर्ट रास्ते की बात नहीं करते. यह थी प्रशासन की राह रन्नूचक मामले में शहजादपुर, अजमेरीपुर, बिशनपुर, रन्नूचक व शाहपुर का नक्शा देखना है. इसमें नारायणपुर प्रखंड में शहजादपुर, अजमेरीपुर व बिशनपुर आते हैं. जबकि नाथनगर प्रखंड में रन्नूचक व शाहपुर आते हैं. इसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननेवाली सड़क का सर्वे में दर्शाया गया रूट नक्शा पर मिलान कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें