बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रही, डीआइजी ने मांगी रिपोर्ट कार्टून सिटी में हैशहर के विभिन्न इलाकों से रोज कई बाइक की चोरी हो रही डीआइजी ने डीएसपी से मांगी है रिपोर्टबाइक चोरी पर डीआइजी हैं गंभीर, कार्रवाई की बात कहीवरीय संवाददाताभागलुपर : शहर में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को भी विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई बाइक की चोरी हो गयी. बाइक चाेरी पर डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने सख्त होते हुए सिटी डीएसपी से रिपोर्ट मांगी है जिसमें यह पूछा गया है कि किस थाना क्षेत्र के किस इलाके में सबसे ज्यादा बाइक की चोरी होती है. डीआइजी ने कहा कि वे दो दिनों की छुट्टी से वापस आये हैं इस बीच में डीएसपी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी होगी तो वे डीएसपी से बात करेंगे और जल्दी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहेंगे. उन्होंने साफ कहा कि बाइक चोरी बड़ी समस्या बनती जा रही है. पुलिस को क्यों नहीं मिल रही सफलताशहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी हो रही है. कहीं से कम तो कहीं से ज्यादा. पर सवाल यह है कि इसपर रोक क्यों नहीं लग पा रहा. पुलिस बाइक चोरी को रोकने में सफल क्यों नहीं हो पा रही. पुलिस ने कुछ बाइक चोर को पकड़ कर जेल भेजा जरूर पर इससे बाइक चोरी में कमी नहीं आयी. बाइक चोर गैंग में दूसरे जिलों के भी लड़कों के शामिल होने की बात पुलिस ने की है पर पुख्ता जानकारी का अभी तक अभाव है. खलीफाबाग एसीबीआइ सिटी ब्रांच के सामने से बाइक चोरीगुरुवार को दोपहर एक बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिटी ब्रांच के सामने से आदमपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की हीरो होंडा सीडी डीलक्स (जेएच 01 एएच 1145) मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. बाइक लगा कर एटीएम जाने के क्रम में ही बाइक की चोरी हो गयी. बैंक में लगे सीसीटीवी में बाइक चोरी करता एक लड़का दिख रहा है. बाइक चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दे दी गयी है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र से भी रौशन कुमार नाम के युवक की बाइक गुरुवार को चोरी हो गयी. वर्जनबाइक चोरी पर मैंने सिटी डीएसपी से रिपोर्ट मांगी है जिसमें मैंने पूछा है कि किस थाना क्षेत्र के किस इलाके से ज्यादा बाइक की चोरी हो रही है. यह बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसमें लापरवाही ठीक नहीं है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.- उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी
BREAKING NEWS
बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रही, डीआइजी ने मांगी रिपोर्ट
बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रही, डीआइजी ने मांगी रिपोर्ट कार्टून सिटी में हैशहर के विभिन्न इलाकों से रोज कई बाइक की चोरी हो रही डीआइजी ने डीएसपी से मांगी है रिपोर्टबाइक चोरी पर डीआइजी हैं गंभीर, कार्रवाई की बात कहीवरीय संवाददाताभागलुपर : शहर में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement