रोमा की रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रैक्चररोमा के टीएल स्पाइन का कराया गया डिजिटल एक्सरेचिकित्सकों के मुताबिक उसकी रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रैक्चरचिकत्सकों ने दी बेड रेस्ट की सलाहसंवाददाता, भागलपुरशिक्षक की पिटाई से जख्मी आदर्श मध्य विद्यालय सेंट्रल जेल की आठवीं की छात्रा रोमा श्रीवास्तव का इलाज गुरुवार को भी जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी रहा. रोमा आॅथ्रो विभाग के फिमेल वार्ड में विभागाध्यक्ष डॉ डीपी सिंह की देखरेख में इलाजरत है. रोमा के टीएल स्पाइन का डिजिटल एक्सरे कराया गया है जहां उसके रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रैक्चर बताया जा रहा है. इस बाबत डॉ डीपी सिंह ने कहा कि उसकी रीढ़ की हड्डी पहले फ्रैक्चर थी. मारे जाने से फ्रैक्चर का दर्द बढ़ गया. उसे अभी बेड रेस्ट की जरूरत है. बता दें कि सीवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र की मठिया गांव निवासी रोमा श्रीवास्तव वर्तमान में न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बरारी भागलपुर निवासी अपने मामा विकास कुमार सिन्हा के घर पर रह रही है. बुधवार को स्कूल में पाठ याद करने को लेकर उसे परमानंद सर ने पीठ पर डस्टर से मारा था. इससे रोमा की हालत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उसके मायागंज हाॅस्पिटल भर्ती कराया गया था. सादा कागज पर दस्तखत कराने का लगाया आरोप, पुलिस का इनकारइधर पीड़िता रोमा के मामा विकास सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बुधवार को दोपहर बाद बरारी पुलिस आयी और एक कागज पर बयान दर्ज किया. लेकिन रोमा का हस्ताक्षर एक सादे पेपर पर कराकर ले गयी. एतराज जताया गया तो पुलिस ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.वहीं बरारी थानाध्यक्ष एके अकेला ने इस बाबत कहा कि किसी रोमा का बयान नहीं दर्ज कराया गया है. सादे पेपर पर दस्तखत कराने की बात ही छोड़िये.
BREAKING NEWS
रोमा की रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रैक्चर
रोमा की रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रैक्चररोमा के टीएल स्पाइन का कराया गया डिजिटल एक्सरेचिकित्सकों के मुताबिक उसकी रीढ़ की हड्डी में माइनर फ्रैक्चरचिकत्सकों ने दी बेड रेस्ट की सलाहसंवाददाता, भागलपुरशिक्षक की पिटाई से जख्मी आदर्श मध्य विद्यालय सेंट्रल जेल की आठवीं की छात्रा रोमा श्रीवास्तव का इलाज गुरुवार को भी जवाहर लाल नेहरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement