25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी विधायक वाले का जोड़

डीएसपी विधायक वाले का जोड़ क्या था मामलासोमवार की रात विक्रमशिला पुल पर देर रात जाम हटाने के दौरान डीएसपी मुख्यालय और जिले के यातायात प्रभारी आरके गुप्ता से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के समर्थक भिड़ गये थे. डीएसपी के अंगरक्षक ने बरारी थाना को दिये अपनी लिखित शिकायत में दिया है कि पांच लोगों […]

डीएसपी विधायक वाले का जोड़ क्या था मामलासोमवार की रात विक्रमशिला पुल पर देर रात जाम हटाने के दौरान डीएसपी मुख्यालय और जिले के यातायात प्रभारी आरके गुप्ता से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के समर्थक भिड़ गये थे. डीएसपी के अंगरक्षक ने बरारी थाना को दिये अपनी लिखित शिकायत में दिया है कि पांच लोगों ने खुद को विधायक का समर्थक कहते हुए डीएसपी को पुल से नीचे नदी में फेंकने का प्रयास किया. पुलिस ने उन पांच में दो को पकड़ लिया था. मंगलवार की सुबह अपने समर्थकों को छुड़वाने के लिए बरारी थाना पहुंचे और कई घंटे तक वहां बैठे रहे. उसके बाद वे सिटी एसपी से मिलने पहुंचे जहां डीएसपी भी मौजूद थे. वहां उन्होंने डीएसपी को धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें रहना है या यहां से जाना है. सात साल से कम की सजा वाली धाराएं थी इसलिए पुलिस ने छोड़ाविधायक के समर्थकों को पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा छोड़ दिये जाने पर वकीलों का कहना है कि पकड़े गये लोगों पर जो धाराएं लगायी हैं उनमें सात साल से कम की सजा है. यही वजह है कि उन्हें थाना से ही छोड़ दिया है. वकील राजेश तिवारी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 41 ए के अनुसार सात साल से कम की सजा वाली धाराएं लगायी गयी हों तो उसे थाना से ही छोड़ा जा सकता है. पकड़े गये लोगों पर पुलिस ने 147, 149, 341, 223 और 353 धारा लगायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें