टीएमबीयू से पूछा छात्र, आरए कॉलेज का प्राचार्य कौन – मामला आरए कॉलेज शंभुगंज में दो प्राचार्य का- एक प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्रों को दो जगह खर्च कर लेना पड़ता है प्रमाण पत्र संवाददाता, भागलपुरआरए कॉलेज शंभुगंज का एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. कॉलेज के प्राचार्य की तहकीकात करने के लिए टीएमबीयू परीक्षा विभाग पहुंचे छात्र ने परीक्षा नियंत्रक को बताया कि सत्र 2011 -14 का वह नियमित छात्र है. हिंदी में ऑनर्स कर रहे हैं. कॉलेज प्रशासन के नाम पर दो गुट है. दोनों अपने -अपने को प्राचार्य बताते हैं. अगर एक पक्ष से कोई प्रमाण पत्र लेते है, तो दूसरे पक्ष के लोग उस प्रमाण पत्र को अवैध बताते हैं. ऐसे में छात्र दोनों गुटों के लड़ाई में पीस कर रह गये हैं. छात्र ने बताया कि कॉलेज में पार्ट थ्री का अंक पत्र नहीं आया था. लिहाजा वेबसाइट से मार्क सीट डाउनलोड किया. बीएड में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने के लिए सीएलसी व चरित्र प्रमाण पत्र कॉलेज परिसर स्थित पहले गुट से लिया, लेकिन मार्क सीट लेने के लिए दूसरे पक्ष के कार्यालय शंभुगंज बाजार स्थित आवासीय कार्यालय से अंक सीट लेने गये, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि अंक सीट लेने के लिए सीएलसी व चरित्र प्रमाण पत्र लेना होगा. इसके लिए 300 रुपये लगेंगे. बीएड में नामांकन कराना था. इसके लिए मजबूरी में दूसरे पक्ष से दोबारा सीएलसी व चरित्र प्रमाण पत्र लेना पड़ा. हालात यह है कि दो सीएलसी व दो चरित्र प्रमाण पत्र उसके पास है. समझ में नहीं आ रहा है कि कॉलेज के कौन प्राचार्य सही है, और किसका प्रमाण पत्र को मान्यता दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने छात्र से कहा कि मामले की जांच की जायेगी.
टीएमबीयू से पूछा छात्र, आरए कॉलेज का प्राचार्य कौन
टीएमबीयू से पूछा छात्र, आरए कॉलेज का प्राचार्य कौन – मामला आरए कॉलेज शंभुगंज में दो प्राचार्य का- एक प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्रों को दो जगह खर्च कर लेना पड़ता है प्रमाण पत्र संवाददाता, भागलपुरआरए कॉलेज शंभुगंज का एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. कॉलेज के प्राचार्य की तहकीकात करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement