कार्तिक पूर्णिमा : गंगा तटों पर उमड़ा जनसैलाब-शहर में कहीं भगवान सत्य नारायण की पूजा, कहीं दीपोत्सव, तो कहीं भजन संध्या का आयोजनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को शहर के सभी गंगा तटों बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मुसहरी घाट, बरारी लंच घाट, बरारी सीढ़ी घाट व पुल घाट पर सुबह से ही गंगा स्नान करने वालों का जनसैलाब उमड़ा. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तट पर ही पूजा-अर्चना की और दीपदान किया.लोकल ट्रेनों पर बढ़ी भीड़ गंगा स्नान करने वालों की भीड़ दोपहर तक कम नहीं हुई. लोकल ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी थी. गंगा तट पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाये गये थे. गंगा स्नान करने के लिए शहर के आसपास गांव के ही लोग नहीं, बल्कि बांका, गोड्डा, दुमका व जमुई के लोग भी आये थे. अमरपुर की पुतुल देवी ने बताया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य परिवार व बच्चों के कल्याण के लिए हर वर्ष कार्तिक महीना में गंगा स्नान और दीपदान करते हैं. रजौन की अंजना सिन्हा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करने पर सकारात्मक फल है, तभी से निरंतर हर वर्ष कार्तिक स्नान करते हैं. गोड्डा गांधी नगर की रंजू देवी व प्रीतम कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में पहली बार भागलपुर गंगा स्नान के लिए आये. पहले नहीं मालूम था कि ठंड के दिन में भी लोगों की श्रद्धा अटूट है. कार्तिक पूर्णिमा पर शहर में कहीं भगवान सत्य नारायण की पूजा, कहीं भजन संध्या, तो कहीं दीपोत्सव हुआ. आदमपुर के नवीन कुमार ने बताया कि उनके यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान सत्य नारयण की पूजा धूमधाम से होती है. इस पूजा में पड़ोसी परिवार भी शामिल होते हैं और भगवान सत्य नारायण की कथा सुनते हैं. भगवान सत्य नारायण की पूजा उनके कई मित्रों के यहां भी हुई. भजन संध्या का आयोजन तुलसीनगर स्थित मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा के आवास पर कार्तिक पूर्णिमा पर आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ. इसमें भजन गायक अरविंद कुमार यादव ने एक से एक भजन गाये. कार्यक्रम का संचालन कवींद्र मिश्र ने किया. आयोजन में तबला वादक अनुमेह मिश्र, शहनाई वादक इलल्लाह खां, आर्गन वादक शोभन मित्रा आदि का योगदान रहा. मौके पर मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, अक्षय कुमार मिश्रा, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, नेहा मिश्रा, निधि मिश्रा, गौरी शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे. दीपोत्सव मनाया राणी सती मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर दीपोत्सव मनाया गया. राणी सती दादी जी का गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा फूल से भव्य श्रृंगार किया गया. इस दौरान महाआरती हुई. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया कि इसे लोग देव दीपावाली भी कहते हैं. दीपोत्सव में अनिता देवी, इंदू देवी, मोनू देवी, शांता देवी, ममता देवी आदि शामिल हुए.
BREAKING NEWS
कार्तिक पूर्णिमा : गंगा तटों पर उमड़ा जनसैलाब
कार्तिक पूर्णिमा : गंगा तटों पर उमड़ा जनसैलाब-शहर में कहीं भगवान सत्य नारायण की पूजा, कहीं दीपोत्सव, तो कहीं भजन संध्या का आयोजनफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को शहर के सभी गंगा तटों बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मुसहरी घाट, बरारी लंच घाट, बरारी सीढ़ी घाट व पुल घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement