Advertisement
दवा व्यवसायी पर हमला का विरोध, बंद रहीं दवा दुकानें
भागलपुर: शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी शंकर घोष पर किये गये हमले के विरोध में मंगलवार को शहर की सभी दवा दुकानें बंद रही. भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाल के नेतृत्व में दवा व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. एमपी द्विवेद्वी रोड में सभी दवा व्यवसायी एकत्रित हुए […]
भागलपुर: शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी शंकर घोष पर किये गये हमले के विरोध में मंगलवार को शहर की सभी दवा दुकानें बंद रही. भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाल के नेतृत्व में दवा व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. एमपी द्विवेद्वी रोड में सभी दवा व्यवसायी एकत्रित हुए और हमलावर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सचिव लाल ठाकुर ने बताया कि शंकर घोष पर हमले की जानकारी और हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर दवा व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन भी दिया.
संघ के अध्यक्ष घनश्याम दास काेटरीवाल, उपाघ्यक्ष नीरज कोटरीवाल, सह सचिव अरुण गुप्ता, संगठन सचिव प्रदीप जैन ने इस आपराधिक हमले की निंदा करते हुए कहा कि भागलपुर में एक बार फिर व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शंकर घोष के ऊपर हमला करनेवाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी की उन्होंने मांग की. हाेमियोपैथिक दवा संघ ने भी केमिस्ट एंड ड्रग्सिट एसोसिएशन की एक दिवसीय हड़ताल को समर्थन दिया है. मौके पर संदीप झुनझुनवाला, मुन्ना गुप्ता, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा, प्रकाश डोकनियां समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. सोमवार रात आठ बजे दवा व्यवसायी संघ के पूर्व सचिव शंकर घोष पर अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किया गया. घायल शंकर घोष का इलाज जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
10 करोड़ रुपये की क्षति
केमिस्ट एंड ड्रग्सिट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाल ने बताया कि शहर में करीब 400 दवा दुकानें हैं. इसके अलावा लगभग 30 की संख्या में होमियोपैथिक दुकानें भी है. दवा दुकानें बंद रहने से आम मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मंगलवार को दिन भर दवाई के लिए मरीज व परिजन परेशान रहे. वैसे इमरजेंसी सेवा के रूप में मायागंज अस्पताल के बाहर सभी दुकानें खुली हुई थी. शहर में सबसे अधिक दवा दुकानें एमपी द्विवेद्वी रोड, पटल बाबू रोड, तिलकामांझी चौक पर अवस्थित है.
प्राथमिकी दर्ज
दवा व्यवसायी शंकर घोष पर हुए कातिलाना हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज हो यगी है. थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि शंकर घोष के बयान पर चार लोगों पर कातिलाना हमला करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शंकर घोष सोमवार की शाम एमपी द्विवेदी रोड दवा दुकान से अपने घर बाइक से जा रहे थे. तभी डिक्सन मोड़ विकास ट्रांसपोर्ट के पास कुछ लोगों ने शंकर घोष पर कातिलाना हमला किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement