दवा व्यवसायी शंकर घोष पर जानलेवा हमला, भरती- प्राइवेट बस स्टैंड विकास रोडवेज की सामने की घटी घटना- अस्पताल में देर रात तक शंकर घोष के शुभ चिंतकों के पहुंचने का सिलसिला जारी संवाददाता,भाागलपुर शहर के मशहूर दवा व्यवसायी शंकर घोष पर सोमवार की शाम प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. खून से लथपथ श्री घोष ने विकास ट्रांसपोर्ट के अंदर घुस कर किसी तरह जान बचायी. वह अपने घर भीखनपुर से पटलबाबू रोड की ओर बाइक से जा रहे थे. हलांकि हमलावरों ने उनके साथ लूट पाट नहीं की. उसे सिर्फ बुरी तरह घायल कर मौके से चलते बने. शहर के चहल पहल वाले इलाके डिक्सन मोड़ प्राइवेट बस स्टैंड के निकट एमपी द्विवेदी रोड के दवा व्यवसायी शंकर घोष पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने किसी घातक चीज से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. हमलावरों ने उनके सिर पर किसी ठोस वस्तु से मारा, जिस कारण वह घटनास्थल पर गश खाकर गिर गये. कुछ क्षण बाद खून से लथपथ श्री घोष भाग कर विकास ट्रांसपोर्ट के अंदर घुस गये और जान बचायी. श्री घोष पर हमला होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन व शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे थे. सब घटना को एक सोची समझी साजिश का हिस्सा मान रहे थे. जेएलएनएमसीएच में भरती शंकर घोष ने बताया कि वह अपने घर से बाइक से पटल बाबू रोड की ओर निजी काम से आ रहे थे. तभी चार-पांच लोगों ने उसे घेर लिया. कहा कि तुमको गाड़ी रोकने बाले तो काहे नहीं रोके. इस बीच वह हडबड़ा कर बाइक लेकर जमीन पर गिर गये. तभी उनमें से किसी ने किसी चीज से सिर पर प्रहार कर दिया. हमला करने वाले ने किस चीज मारा वह देख नहीं पाये. इसके बाद विकास ट्रांसपोर्ट के अंदर भाग कर घुस गये. वहां मौजूद लोगों से बोले कि देखो तो कौन लोग हमें जान से मारना चाह रहा . ट्रांसपोर्ट के लोग बाहर निकल देखने निकले, तब हमला करने वाले मौके से भाग गये थे. इसके बाद ट्रांसपोर्ट से निकल कर रिक्शा से वह मनोज झा के क्लिनीक में गये. वहां से डॉक्टर ने मायागंज भेज दिया. अभी भी मेरी बाइक घटनास्थल के पास ही हैं. हमला करने वाले कौन थे. उनलोगों ने क्यों हमला किया, मुझे नहीं मालूम. लूटने की नहीं थी नियतअस्पताल में श्री घोष का हाल जानने पहुंचे उनके परिजन व शुभ चिंतकों ने बताया कि हमलावर की नियत लूटपाट करने की नहीं थी. यदि लूटपाट करना होता, तो वह मौके से मोटरसाइकिल उठा ले जाते या पास के पैसे छिनते. सभी का कहना था कि हमलावरों का असली मकसद जान मारना था, जिसमें वे लोग नाकाम हो गये. देर रात तक शंकर घोष के चाहने वाले लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी था.
दवा व्यवसायी शंकर घोष पर जानलेवा हमला, भरती
दवा व्यवसायी शंकर घोष पर जानलेवा हमला, भरती- प्राइवेट बस स्टैंड विकास रोडवेज की सामने की घटी घटना- अस्पताल में देर रात तक शंकर घोष के शुभ चिंतकों के पहुंचने का सिलसिला जारी संवाददाता,भाागलपुर शहर के मशहूर दवा व्यवसायी शंकर घोष पर सोमवार की शाम प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ अज्ञात लोगों ने हमला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement