19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शन

टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शनफोटो : आशुतोष-डीइओ से अभ्यर्थियों ने की जल्द से जल्द मेधा सूची प्रकाशित करने की मांगसंवाददाता, भागलपुरनियोजन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन करने की मांग को लेकर उर्दू विशेष टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के […]

टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शनफोटो : आशुतोष-डीइओ से अभ्यर्थियों ने की जल्द से जल्द मेधा सूची प्रकाशित करने की मांगसंवाददाता, भागलपुरनियोजन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन करने की मांग को लेकर उर्दू विशेष टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के जरिये अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि 25 नवंबर तक मेधा सूची का प्रकाशन की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो वे लोग 26 नवंबर को डीइओ कार्यालय पर घेराव-प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी करेंगे. उर्दू विशेष टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के उपाध्यक्ष मो रजी अहमद का कहना है कि भागलपुर जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय में विशेष टीइटी उत्तीर्ण उर्दू/बांग्ला शिक्षकों को नियोजित करने के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें भागलपुर जिले से करीब 500 से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. बाद में यह मामला हाई कोर्ट से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 31 अगस्त 2015 को अपना आदेश सुनाया कि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द उत्तीर्ण उर्दू शिक्षकों को नियोजित करें. इसके बाद शिक्षा विभाग ने नियोजन प्रक्रिया को तेज करते हुए नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिक करने की तिथि सात सितंबर और नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि नौ सितंबर तय की. आठ सितंबर को बिहार विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत आचार संहिता लागू हो गया और नियोजन प्रक्रिया रूक गयी. आचार संहिता समाप्त होने के बावजूद अभी तक नियोजन के लिए न तो मेधा सूची का प्रकाशन ही किया गया और न ही पत्र ही जारी किया गया. सोमवार को अपनी बात करने के लिए अभ्यर्थी डीएम कार्यालय पर गये, तो वह मीटिंग में व्यस्त मिले और डीडीसी पटना गये हैं, बताया गया. डीइओ से मिलने के लिए जब अभ्यर्थी डीइओ कार्यालय गये, तो वे भी नहीं मिलें. प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि अगर दो दिनों के अंदर मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया, तो वह 26 नवंबर को डीइओ कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे. इस दौरान संघ के अध्यक्ष मो मुस्तफा, मो जुलफुकार अंसारी, मो अजहरूद्दीन, फारूख आजम, आफताब आलम, नायर निसार, राशिद रजा, मो जफर, मकसूद आलम व आरिफ अली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें