डंपिंग यार्ड की फाइल पटना में, चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार, सूख रहे पेड़ और परेशान लोग-नगर निगम सिर्फ पूजा-त्याेहारों में कराता है फॉगिंग-कूड़े के कारण पेड़ सूखने के मामले में निगम पर वन विभाग ने दर्ज किया है मुकदमा- फोटो : सुरेंद्र की फोटो जेल रोड की, मनोज की फोटो चंपानगर की और आशुतोष की फोटो हंसडीहा मार्ग कीसंवाददाता, भागलपुरएक तरफ शहर स्मार्ट सिटी बनने की कागजी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, तो दूसरी ओर शहर इसके ठीक विपरीत दिशा में चल रहा है. कूड़ा डंपिंग यार्ड निर्माण की फाइल पटना में अटकी हुई है और दूसरी ओर शहर के प्रवेश मार्ग, चौक-चौराहे और गलियां डंपिंग यार्ड के रूप में तब्दील होने लगे हैं. दुष्परिणाम यह कि शहर आनेवाले बाहर के लोगों में शहर के प्रति खराब संदेश जा रहा है. आमजन दुर्गंध और मच्छर से परेशान हो रहे हैं. कूड़े के कारण चंपानाला पुल के समीप और जेल रोड में दर्जनों पेड़ सूख गये. पर्यावरण खतरे में दिख रहा है. बावजूद इसके स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. …………………………………नहीं हो रही नियमित सफाईनगर निगम हर दिन चौक-चौराहों व वार्ड के मुख्य मार्ग के कूड़ों की सफाई नहीं कर रहा और ना ही दो सफाई एजेंसी के द्वारा ही सही तरीके से कूड़ा का उठाव किया जा रहा है. सोमवार को भी शहर के कई मुख्य मार्ग और गली में कूड़ा का उठाव नहीं किया गया. शहर के खलीफाबाग चौक, उल्टा पुल के नीचे लोहापट्टी और डिक्सन मोड़ जाने वाले रास्ते, तिलकामांझी चौक सहित कई स्थानों में वार्ड के मोहल्ले में कूड़ा बजबजाता दिखाई देता है. सबसे खराब स्थिति कचहरी चौक के पास की है. कूड़ा की बदबू से सड़कों पर चलने वाले लोग नाक पर रूमाल ले कर चलते हैं. अगर इस स्थान पर कोई सेकेंड भर खड़ा रहे, तो उसे काफी परेशानी होती है. कूड़ा उठाव के बाद ब्लीचिंग का नहीं होता छिड़कावसबसे खराब स्थिति यह है कि जहां भी निगम और एजेंसी के द्वारा कूड़ा का उठाव किया जाता है तो उन जगहों पर ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया जाता है. जब एजेंसी और निगम से करार हुआ तो यह तय हुआ था कि कूड़ा उठाव के बाद उस स्थान पर हर हाल में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा. कुछ दिनों तक एजेंसी द्वारा कूड़ा उठाव के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. लेकिन उसके बाद कभी कभार कुछ जगहों पर छिड़काव किया जाता है. जबकि निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने कहा कि शहर में सफाई सही तरीके से करवायी जा रही है. गली-मोहल्ले में भी कूड़ा का उठाव के साथ नाला की भी सफाई की जा रही है. नाला की सफाई नहीं होने से मच्छरों का आतंककूड़ा उठाव के साथ चौक-चौराहों के बड़े नाला से लेकर वार्ड के छोटे नालों की सफाई होनी चाहिए. लेकिन बड़े नालों की दूर की बात छोटे नालों की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है. मुख्य मार्ग के कुछ बड़े नाले ऐसे भी हैं, जिसकी सफाई को साल भर से अधिक हो गये. कई नाले ऐसे हो गये हैं कि उस पर मिट्टी की तह जमा हो गयी. सबसे खराब स्थिति तिलकामांझी चौक के पास सब्जी मंडी की है, जहां कुछ साल पहले नाला का निर्माण तो हुआ लेकिन अभी देखने पर नाला दिखायी ही नहीं दे रहा है. नाला पर मिट्टी की तह जम गयी है, लेकिन सफाई नहीं हो पा रही है. नाला की सफाई नहीं होनेे से शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. लेकिन नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है. नहीं हो रही फॉगिंगसबसे बड़ी बात यह है कि निगम द्वारा सिर्फ पर्व-त्योहारों में फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है. अभी जबकि डेेंगू का खतरा है,फिर भी निगम द्वारा फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. निगम के पास हाथ से छिड़काव करने वाली आठ मशीन है, जिसमें से छह मशीन खराब है. वहीं बड़ी मशीन तो ठीक है, लेकिन उससे से भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है. स्थायी डंपिंग यार्ड के फंड की फाइल पटना में स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए नगर निगम के द्वारा गोराडीह प्रखंड में जमीन का चयन किया गया. चयन के बाद नगर आयुक्त अनवीश कुमार सिंह के द्वारा फंड के लिए नगर विकास विभाग को पत्र भेजा गया. चार महीने होने को आये लेकिन अभी तक पटना से स्वीकृति नहीं मिल पायी है. कूड़ा से सूख गये हरे भरे पेड़निगम और सफाई एजेंसी के लापरवाही के कारण शहर के चंपानाला पुुल के आगे, हवाई अडडा जाने वाली सड़क के दोनों किनारे के पेड़ सूख गये. जब पेड़ सूख गया तो निगम ने कूड़ा गिरवाना बंद किया. लेकिन कभी कभार चोरी-चुपके एजेंसी के द्वारा कूड़ा गिरा दिया जाता है. वन विभाग के वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि निगम द्वारा कूड़ा गिराये जाने से सूख गये पेड़ को लेकर निगम को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन निगम ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि चार माह पहले विभाग की ओर से सीजेएम कोर्ट में वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डंपिंग यार्ड की फाइल पटना में, चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार, सूख रहे पेड़ और परेशान लोग
डंपिंग यार्ड की फाइल पटना में, चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार, सूख रहे पेड़ और परेशान लोग-नगर निगम सिर्फ पूजा-त्याेहारों में कराता है फॉगिंग-कूड़े के कारण पेड़ सूखने के मामले में निगम पर वन विभाग ने दर्ज किया है मुकदमा- फोटो : सुरेंद्र की फोटो जेल रोड की, मनोज की फोटो चंपानगर की और आशुतोष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement