19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ की तैयारी : गणित से डरे नहीं, गेम की तरह खेलें

जेइइ की तैयारी : गणित से डरे नहीं, गेम की तरह खेलेंसंवाददाता, भागलपुरजेइइ में सफल हाेने के लिए गणित का खिलाड़ी बनना पड़ता है. हर साल जेइइ में अगर छात्र असफल होते हैं तो उनमें गणित की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जेइइ मेंस में गणित से 30 प्रश्न आते हैं. छोटी-छोटी चीजों को दिमाग में […]

जेइइ की तैयारी : गणित से डरे नहीं, गेम की तरह खेलेंसंवाददाता, भागलपुरजेइइ में सफल हाेने के लिए गणित का खिलाड़ी बनना पड़ता है. हर साल जेइइ में अगर छात्र असफल होते हैं तो उनमें गणित की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जेइइ मेंस में गणित से 30 प्रश्न आते हैं. छोटी-छोटी चीजों को दिमाग में रखकर अगर प्लानिंग के साथ जेइइ की तैयारी की जाये, तो सफलता कदमों में होगी.कहते हैं एक्सपर्ट-इंटरमीडिएट का सिलेबस पूरी तरह से पढ़े. विशेष कर 11वीं क्लास का. जेइइ में गणित के कुल सवाल का 55 प्रतिशत प्रश्न 11 वीं क्लास के सिलेबस से पूछा जाता है. इसलिये 11 कक्षा के सिलेबस को नजरअंदाज न करें.-पर्टिकुलर बुक्स या प्रश्नाें की तैयारी न करके चैपटर्स के फंडामेंटल कांसेप्ट पर ध्यान दें. – एनसीइआरटी की बुक्स की प्रमुखता से तैयारी करें.-गणित से डरें नहीं, बल्कि इससे लड़ें. या यूं कह लें कि गणित को गेम की तरह तैयारी करें.- स्ट्रेटजी बनाकर टाइम टेबल के अनुसार तैयारी करें-जेइइ में पूछे गये गणित के सवालों में से एक-दो गणित के एेसे प्रश्न होते हैं जो टाइम टेकिंग होते हैं. अत: इन प्रश्नों में उलझने के बजाय उसे छोड़ दें. सबसे अंत में मौका मिलने पर ही उसे हल करने की कोशिश करें. -टीचर्स द्वारा बताये गये टिप्स के अनुसार ही तैयारी करें. – एनसीआरटी, अरिहंत, आरडी शर्मा के बुक व जेइइ मेंस का क्वेश्चंस बैंक को हल करें.(एक्सपर्ट मो इशाक अंसारी, शहर के सत्यम वेव इंस्टीच्यूट में गणित के अध्यापक हैं)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें