21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निराश न हों, वश्विास टूटने नहीं देंगे

निराश न हों, विश्वास टूटने नहीं देंगे-बोले विधायक, मंत्री पद नहीं मिला, तो जनता को हतोत्साहित होने की जरूरत नहींप्रभात खबर टोली, भागलपुरइंट्रो : इस बार विधानसभा चुनाव में भागलपुर के सातों विधानसभा सीट से महागंठबंधन के प्रत्याशियों ने बाजी मारी. सरकार भी महागंठबंधन की ही बनी. इससे शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति […]

निराश न हों, विश्वास टूटने नहीं देंगे-बोले विधायक, मंत्री पद नहीं मिला, तो जनता को हतोत्साहित होने की जरूरत नहींप्रभात खबर टोली, भागलपुरइंट्रो : इस बार विधानसभा चुनाव में भागलपुर के सातों विधानसभा सीट से महागंठबंधन के प्रत्याशियों ने बाजी मारी. सरकार भी महागंठबंधन की ही बनी. इससे शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति तक भागलपुर के लोगों को यह आस थी कि भागलपुर से एक या दो विधायक को कोई न कोई मंत्रालय मिलेगा. समारोह समाप्त हो गया और भागलपुर का हाथ खाली ही रह गया. इस बात से जनता में निराशा है. प्रभात खबर टीम ने जब प्रबुद्धजनों से इस संदर्भ में प्रतिक्रिया पूछी, तो उन्होंने अपेक्षित विकास होने में आशंका जतायी. दूसरे पक्ष के नेताओं ने मंत्रिमंडल के लिए चुने गये लोगों से विकास होने में संदेह व्यक्त किया. दूसरी ओर विधायकों ने जनता को आश्वस्त किया कि वह घबराये नहीं, मंत्री पद नहीं मिला तो क्या, विकास तो होकर ही रहेगा.अभी कांग्रेस का निर्णय बाकी है : अजीत सदर विधायक अजीत शर्मा मानते हैं कि जनता आस लगाये बैठी थी. उनकी अपेक्षा उचित है. मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय हाइकमान का होता है. फिर भी भागलपुर कमिश्नरी में कम से कम एक मंत्री पद मिलना चाहिए था. मंत्री बनते तो अधिक से अधिक विकास का काम करते. फिर भी जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें यकीन दिलाते हैं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने जीत दिलायी है, उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे. ज्यादा उत्साह से विकास का काम करेंगे. हालांकि कांग्रेस का निर्णय अभी बाकी है. भागलपुर कमिश्नरी को मंत्री पद मिल सकता है. भागलपुर को तरजीह देना था : कांग्रेसकांग्रेस के जिलाध्यक्ष सैयद अली सज्जाद ने बताया कि भागलपुर कमिश्नरी में एक भी मंत्री पद का नहीं मिलना अफसोस है. तरजीह देना चाहिए था. कम से कम लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की ओर से भी एक मंत्री पद मिलना चाहिए था. फिर भी सदानंद सिंह को विधायक दल का नेता बनाया गया है, मगर उन्हें अबतक शपथ नहीं दिलायी गयी है. कांग्रेस के कोटे में अभी भी एक मंत्री की सीट बाकी है, जिससे सदानंद सिंह को मंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद है.जनता ने दिया मौका, अच्छा ही होगा : अजयनाथनगर के विधायक अजय मंडल ने बताया कि बिहार व नाथनगर की जनता ने सेवा करने का मौका दिया, न कि खुद में अन्य बातों में समय गंवाने का. हर जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा में पूरा समय लगाना चाहिए. जनता की सेवा से ही महागंठबंधन की सरकार मजबूत होगी. महागंठबंधन के सभी विधायकों को पांच वर्षों में खुद को साबित कर चाहिए. महागंठबंधन के अंतर्गत बिहार में बनने वाली सरकार में भागलपुर जिले के किसी विधायक को मंत्री पद नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार जिले की जनता के लिए बिना मंत्री पद दिये भी कोई न कोई तरकीब जरूर सोची होगी. जिले की जनता को धैर्य बना कर रखना चाहिए. यदि उन्होंने अच्छा परिणाम दिया है तो कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा. बड़े नेताओं काे किनारा करना ठीक नहीं : भाजपा भाजपा जिलाध्यक्ष अभय बर्मन ने नीतीश सरकार को शुभकामना दी अौर कहा कि नयी सरकार में नीतीश कुमार की आभा लालू यादव के प्रेसर पॉलिटिक्स के कारण खत्म हो गयी है. यह स्थिति बिहार के भविष्य के लिए ठीक नहीं है. लालू प्रसाद ने शपथ ग्रहण के दौरान बड़े नेताओं को जिस प्रकार दरकिनार किया, उससे साबित हो गया कि नीतीश की ज्यादा नहीं चली है. बिहार सरकार में आजतक भागलपुर प्रमंडल को उपेक्षित नहीं किया गया था, लेकिन नयी सरकार में इस क्षेत्र को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है. वादे निभे, यही अपेक्षा : सपासमाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद इकबाल रूमी ने कहा कि नीतीश सरकार को जनादेश मिला है. जनादेश के बाद नयी सरकार बनी है. चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने जो-जो विकास की बातें कही थी, अब उस जिम्मेवारी को निभाना चाहिए. वैसे युवा चेहरे को आगे किया है, जो अच्छा प्रयास है. नयी सरकार जिम्मेवारी का किस प्रकार निर्वहन करती है, उसके बाद ही सरकार के विकास के वादे का आकलन किया जायेगा. दो-तीन माह बाद पता चलेगा गुण-दोष : बसपाबसपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन दास का कहना है कि जनादेश से नीतीश सरकार चुनी गयी है, इसके लिए बधाई देते हैं. नयी सरकार के बारे में यही कह सकते हैं कि अभी गठन ही हुआ है, अब दो-तीन महीने के कार्यकाल में क्या-क्या नयी योजनाओं को लागू करते हैं और शासन-प्रशासन किस तरह चलाते हैं, उसके बाद ही गुण-दोष के बारे में कहा जा सकता है. वैसे हमलोग चाहते हैं कि नीतीश ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करे. हजारी को मेयर ने दिया भागलपुर आने का आमंत्रणनीतीश कुमार की नयी सरकार में महेश्वर हजारी को नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री पद मिला है. श्री हजारी के मंत्री बनने पर उन्हें शनिवार को प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के साथ भागलपुर के मेयर दीपू भुवानियां बधाई देने पहुंचे. मंत्री के आवास पर जाकर मेयर ने गुलदस्ता और भागलपुरी सिल्क चादर भेंट की और बधाई दी. मंत्री श्री हजारी को भागलपुर आने का आमंत्रण दिया. बधाई देने वालों में मेयर भुवानियां के साथ हाउसिंग बोर्ड के एमडी डीके शुक्ला, बुडको के एमडी एनके सिंह, जदयू सलाहकार समिति के सदस्य संजय साह व अन्य शामिल थे. मंत्री पद नहीं मिलने से जनता मायूस : भाकपाभाकपा के जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि भागलपुर जिले से कई वरिष्ठ लोग चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. इनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. उन्हें मंत्री नहीं बनाने से जनता में मायूसी है. सवाल है कि यह वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सरकार के साथ मिलकर भागलपुर के विकास के लिए काम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें