डेंगू के पांच मरीज भरती – जेएलएनएमसीएच डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 450 पहुंची – सांसद अश्विनी चौबे के परिजन सौरभ कुमार की हालत फिर बिगड़ी संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को डेंगू के पांच मरीज भरती हुए हैं. भरती मरीजों में सन्याल शेख संग्रामपुर पाकुड़, नाजीर शेख संग्रामपुर पाकुड़, महेश मंडल सन्हौला भागलपुर, गोनी चौरसिया नाथनगर, सुभाष कुमार मधेपुरा आदि प्रमुख हैं. दो डेंगू मरीजों को शनिवार को डिसचार्ज किया गया. वार्ड में डेंगू के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है. शनिवार को सन्याल शेख को प्लेटलेट्स चढ़ाया गया. सन्याल का प्लेटलेट्स मात्र 37 हजार है. अबतक डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 450 हो गयी है. पाकुड़ के संग्रामपुर गांव के शनिवार को भी दो डेंगू के मरीज भरती हुए. पहले भी पाकुड़ के संग्रामपुर गांव के 17 मरीज भरती हुए थे. कहा जा रहा है कि मुसलिम बाहुल्य गांव संग्रामपुर में डेंगू का प्रकोप है, जिस कारण दर्जनों लोगाें को डेंगू ने चपेट में ले लिया है. सांसद अश्विनी चौबे के परिजन सौरभ कुमार जिनका डेंगू वार्ड के सिक रूम में इलाज चल रहा है, शनिवार को प्लेटलेट्स फिर कम हो गया. शुक्रवार को 82 हजार प्लेटलेट्स था, जो शनिवार को प्लेटलेट्स घटकर करीब 50 हजार हो गया है.
डेंगू के पांच मरीज भरती
डेंगू के पांच मरीज भरती – जेएलएनएमसीएच डेंगू वार्ड में भरती मरीजों की संख्या 450 पहुंची – सांसद अश्विनी चौबे के परिजन सौरभ कुमार की हालत फिर बिगड़ी संवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को डेंगू के पांच मरीज भरती हुए हैं. भरती मरीजों में सन्याल शेख संग्रामपुर पाकुड़, नाजीर शेख संग्रामपुर पाकुड़, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement