भागलपुर प्रमंडल की जनता ठगी गयीभागलपुर प्रमंडल के मतदाताओं ने नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा कर अविस्मरणीय जनादेश दिया. बावजूद इसके इस प्रमंडल को मंत्रीमंडल से वंचित रखा गया, जो कि अफसोसजनक है. जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्सभागलपुर एवं बांका जिले में महागंठबंधन को अपार सफलता मिली. जिले के सभी सात विधानसभा पर काबिज रही, लेकिन नीतीश मंत्रीमंडल में यहां के कोई विधायक नहीं शामिल किये गये. इस शानदार जीत से इस क्षेत्र को क्या लाभ मिला. अगर इस क्षेत्र के कोई विधायक मंत्रीमंडल में शामिल किये जाते तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र की समस्याओं का कुछ हद तक निदान होता. उम्मीद की जा रही थी कि कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से विजयी कद्दावर कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह को उनके लंबे अनुभव को देखते हुए कांग्रेस कोटा से मंत्री बनाया जायेगा, लेकिन निराशा हाथ लगी है. भागलपुर की जनता नीतीश कुमार से काफी आशावान थी कि इस क्षेत्र को उनके मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी.मुकुटधारी अग्रवाल, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसाेसिएशनभागलपुर-बांका के एक भी विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया जाना, पूरे भागलपुर प्रमंडल की जनता का अपमान है. इससे पूरे प्रमंडल का विकास अवरुद्ध होगा. अब राज्य सरकार की ओर बुनकरों को मिलने वाला आश्वासन भी मिलना बंद हो जायेगा. यहां की जनता ठगा महसूस कर रही है.प्राणेश राय, सिल्क उद्यमीभागलपुर की जनता को लग रहा था कि यहां से सभी विधायक महागंठबंधन के हैं तो कई विधायक मंत्रीमंडल में शामिल होंगे. इसके विपरीत यहां के लोगों को कुछ भी हाथ नहीं लगा. भागलपुर-बांका से इतनी बड़ी जीत काम नहीं आया. अब भी लोगों की उम्मीद बनी है. सुनील जैन, मंत्री, जैन सिद्धक्षेत्र
भागलपुर प्रमंडल की जनता ठगी गयी
भागलपुर प्रमंडल की जनता ठगी गयीभागलपुर प्रमंडल के मतदाताओं ने नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा कर अविस्मरणीय जनादेश दिया. बावजूद इसके इस प्रमंडल को मंत्रीमंडल से वंचित रखा गया, जो कि अफसोसजनक है. जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्सभागलपुर एवं बांका जिले में महागंठबंधन को अपार सफलता मिली. जिले के सभी सात विधानसभा पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement