लगभग 10:45 बजे दिन में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर दलबल के साथ दुकान पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होेंने दुकान के प्रोपराइटर व एकाउंटेंट से पूछताछ की. घटना की सूचना पाकर फोरेंसिक जांच टीम भी दुकान पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किया. आदमपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची.
Advertisement
बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित है दुकान, डिजिटल प्रो से 36 लाख की चोरी
भागलपुर: बड़ी पोस्टऑफिस चौक के पास बुधवार की रात चोरों ने डिजिटल प्रो इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान से लगभग 36 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर मुख्य गेट के ग्रिल का रॉड और लकड़ी के दरवाजे की कुंडी काट कर दुकान में घुसे और बड़ी संख्या में लैपटॉप, टैबलेट, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर प्रोसेसर, मॉनिटर, प्रिंटर, […]
भागलपुर: बड़ी पोस्टऑफिस चौक के पास बुधवार की रात चोरों ने डिजिटल प्रो इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान से लगभग 36 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर मुख्य गेट के ग्रिल का रॉड और लकड़ी के दरवाजे की कुंडी काट कर दुकान में घुसे और बड़ी संख्या में लैपटॉप, टैबलेट, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर प्रोसेसर, मॉनिटर, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, रैम व नकद की चोरी कर चलते बने.
स्टाफ ने दी मालिक को सूचना : चोरी गये सामान सोनी, एचपी, डेल, एसर, लेनेवो, आसुस, इनटेल, इपसन आदि कंपनी के थे.
सुबह जब दुकान के स्टाफ दुकान खोलने आये, तो ग्रिल व टूटा दरवाजा देख मालिक को सूचित किया. दुकान के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह ने फौरन घटना की सूचना आदमपुर पुलिस को दी.
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : डिजिटल प्रो के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ आदमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिवाकर ने दुकान से 36 लाख 16 हजार 310 रुपये के सामान और नकदी की चोरी की बात प्राथमिकी में दर्ज करायी है. दिवाकर ने दो लाख 48 हजार नकदी के चोरी होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement