पूजनीय हैं गोमाता, गंगा माता व भारत माताफोटो नंबर : आशुतोष जी-गोपाष्टमी पर गोशाला में मेला व गो संवर्धन संगोष्ठी -प्रात: से शुरू हो गया था गो पूजन व हवन -कोलकाता के कलाकारों ने नृत्य नाटिका के माध्यम दिखाया श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र संवाददाता, भागलपुर वर्तमान परिस्थिति में यदि संपूर्ण कल्याण चाहिए तो उसका आधार ग्राम और गाय का विकास है. जिन चीजों में माता शब्द जुड़ जाये, वह पूजनीय है. गंगा माता, गाय माता व भारत माता सभी के लिए पूजनीय है. यह लोगों का हित करती हैं, अहित नहीं. उक्त बातें गोपाष्टमी पर मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने गुरुवार को गोशाला परिसर में हुए गो संवर्धन संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कही. इससे पहले एसएसपी विवेक कुमार, एसडीओ कुमार अनुज, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा एवं मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने संयुक्त रूप से संगोष्ठी सह मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हमारे महानायक हैं, उनकी बहुआयामी प्रतिभा को अपनाने की जरूरत है. गोशाला भागलपुर की हृदय स्थली है, यहां पर होने वाले कार्यक्रम में उत्साह भरने की जरूरत है. एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि गोशाला का अध्यक्ष होने के नाते इसे सजाउंगा. मानस कोकिला ने कहा कि गो सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. वेद पुराण आदि धर्म ग्रंथों में गाय के महत्व को दर्शाया गया है. गो रक्षा पर्यावरण की रक्षा है. राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि हरेक गांव व घर में एक गाय होना जरूरी है. इससे ही विकास संभव है. मंच का संचालन निर्देशक रामगोपाल पोद्दार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक गिरधारी केजरीवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्देशक रामगोपाल पोद्दार, सह निर्देशक नवीन ढांढनिया, महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार, मंत्री शिव कुमार केडिया, अतुल ढांढनिया, प्रकाश चोखानी, रोहित बाजोरिया, धीरज बाजोरिया, अजीत जैन आदि का विशेष योगदान रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रबंधन बालमुकुंद सिंहानिया व उपाध्यक्ष काशी प्रसाद झुनझुनवाला ने किया. भजन संध्या से शुरू हुआ सांस्कृतिक आयोजनगोपाष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भजन संध्या से हुआ. इसमें गायक मनीष चौधरी ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इसके बाद सूफी गीत छाप-तिलक सब छिनी, मोसे नैना मिलाइ के…गाया. इसी दौरान स्थानीय महिलाओं ने भी भजन गाये. आर्गन पर सिल्टू दा, तबला पर अनुमेह मिश्रा ने, पेड पर बबलू सोनी, ढोलक पर कमाल हुसैन ने संगत किया. मेला में उमड़ी भीड़गोपाष्टमी मेला प्रात: से शुरू हो गया था. वैदिक विधि-विधान से गो पूजन व हवन हुआ. नया बाजार मुख्य मार्ग के दोनों ओर एवं गोशाला परिसर में झूले, खिलौने, चाट-पकौड़े, शिला-पट्टी, घास आदि की दुकानें सजा ली गयी थी. ज्यों-ज्यों शाम ढलती गयी, मेला में भीड़ बढ़ती गयी. यहां पर खासकर लोग घास खरीद गाय को खिला रहे थे, जो देखते ही बनता था. पांच से 10 रुपये बंडल तक घास बिका. गो महत्व को लेकर सजी झांकीगाय को महत्व को दिखाते हुए तरह-तरह की झांकी सजायी गयी थी. भगवान श्रीकृष्ण को गो पालन व गाय से प्रेम करते हुए दिखाया गया था. किसी चित्र में गुरु गोविंद सिंह को गाय के प्रति सम्मान दर्शाते हुए दिखाया गया था. दर्शक कभी हुए भावुक तो कभी गदगदकोलकाता से आये विशाल जी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया, जो गो भक्ति व श्रीकृष्ण भक्ति पर आधारित थी. होली धमाल, माखन लीला, सुदामा चरित्र नृत्य नाटिका के माध्यम से दिखाया गया. नृत्य नाटिका में भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र का भावपूर्ण चित्रण को देख कर दर्शक भावुक हो गये.
पूजनीय हैं गोमाता, गंगा माता व भारत माता
पूजनीय हैं गोमाता, गंगा माता व भारत माताफोटो नंबर : आशुतोष जी-गोपाष्टमी पर गोशाला में मेला व गो संवर्धन संगोष्ठी -प्रात: से शुरू हो गया था गो पूजन व हवन -कोलकाता के कलाकारों ने नृत्य नाटिका के माध्यम दिखाया श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र संवाददाता, भागलपुर वर्तमान परिस्थिति में यदि संपूर्ण कल्याण चाहिए तो उसका आधार ग्राम और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement