इस माह अंतिम सप्ताह में बढ़ सकती है ठंड मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग में हो रही है वृद्धि 19 नवंबर को तीन साल के दौरान न्यूनतम तापमान में हुई है बढ़ोतरी -31 दिसंबर 2013 को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और 29 दिसंबर 2014 को न्यूनतम तापमान था 4.8 डिग्री सेल्सियस संवाददाता, भागलपुरमौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. सुबह व शाम घने कोहरे के छाने से लोग ठंड का एहसास करने लगे हैं. यही कारण है कि सुबह कोहरे की वजह से आसमान में देर से सूर्य भगवान का दर्शन हो रहा है और शाम में जल्द ही धुंध छाने लगी है. मौसम वैज्ञानिकाें की मानें, तो अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. बारिश की फिलहाल संभावना नहीं है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आर्द्रता 98 प्रतिशत रही और इस दौरान 1.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही थी. इसके पूर्व 19 नवंबर 2013 को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस थी. वहीं पिछले साल 19 नवंबर को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. इसी माह में कर लें बुआई मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक रबी गेहूं, सरसों आदि फसल की बुआई नहीं की है, वे माह के अंत तक बुआई कर सकते हैं. वातावरण में छा रहे कोहरे से फिलहाल आलू व लत्तरवर्गीय फसल को नुकसान की कम संभावना है. जिन खेतों में पानी कम है, किसान वहां सिंचाई कर सकते हैं. चिकित्सक ने लोगों से सुबह, शाम व देर रात गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी है.
BREAKING NEWS
इस माह अंतिम सप्ताह में बढ़ सकती है ठंड
इस माह अंतिम सप्ताह में बढ़ सकती है ठंड मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग में हो रही है वृद्धि 19 नवंबर को तीन साल के दौरान न्यूनतम तापमान में हुई है बढ़ोतरी -31 दिसंबर 2013 को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और 29 दिसंबर 2014 को न्यूनतम तापमान था 4.8 डिग्री सेल्सियस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement