27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल प्रो दुकान से 36 लाख से ज्यादा की चोरी

डिजिटल प्रो दुकान से 36 लाख से ज्यादा की चोरी बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के समीप डिजिटल प्रो दुकान में चोरी- 52 लैपटॉप, 11 टेबलेट, चार प्रोजेक्टर, 44 प्रिंटर, 47 मॉनिटर व 2.48 लाख नगद ले गये चोर- सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर व फोरेंसिक जांच टीम ने दुकान में की पड़ताल बूढ़ानाथ के रवि कुमार […]

डिजिटल प्रो दुकान से 36 लाख से ज्यादा की चोरी बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के समीप डिजिटल प्रो दुकान में चोरी- 52 लैपटॉप, 11 टेबलेट, चार प्रोजेक्टर, 44 प्रिंटर, 47 मॉनिटर व 2.48 लाख नगद ले गये चोर- सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर व फोरेंसिक जांच टीम ने दुकान में की पड़ताल बूढ़ानाथ के रवि कुमार ने डीएसपी को दी चोरी घटना की जानकारी- रवि की निशानदेही पर डीएसपी ने लालूचक अंगारी गांव से एक को पकड़ा – पुलिस ने बौंसीपुर झोपड़पट‍्टी में नीतीश कुमार के घर का दरवाजा तोड़ कर ली तलाशीसंवाददाता, भागलपुरबड़ी पोस्टऑफिस चौक के पास बुधवार की रात चोरों ने डिजिटल प्रो इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान से लगभग 35 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर मुख्य गेट के ग्रिल का रॉड और लकड़ी के दरवाजे की कुंडी काट कर दुकान में घुसे और बड़ी संख्या में लैपटॉप, टेबलेट, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर प्रोसेसर, मॉनिटर , प्रिंटर, हार्डडिस्क, रैम व नकद की चोरी कर चलते बने. चोरी गये सामान सोनी, एचपी, वेल, एसर, लेनेवो, आशुस, इनटेल, इसपॉन आदि कंपनी के थे. सुबह जब दुकान के स्टाफ दुकान खोलने आये, तो ग्रिल व टूटा दरवाजा देख मालिक को सूचित किया. मौके पर दुकान के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह ने फौरन घटना की सूचना आदमपुर पुलिस को दी. लगभग 10: 45 बजे दिन में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर दलबल के साथ दुकान पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होेंने दुकान के प्रोपराइटर व एकाउंटेंट से पूछताछ की. घटना की सूचना पाकर फोरेंसिक जांच टीम भी दुकान पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किया. आदमपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. सर‍ पांच चोर ठेले से ले जा रहे थे सामान दुकान में सिटी डीएसपी जिस वक्त जांच कर रहे थे, तभी बूढ़ानाथ निवासी रवि कुमार नामक युवक भी अचानक दुकान में पहुंच गया. उसने चोर को देखने का दावा किया. उसने बताया कि साढ़े पांच बजे सुबह वह सैडिंस कंपाउंड में डांस क्लब जा रहा था तभी देखा कि पांच चोर ठेले से चोरी का सामान लाद कर ले जा रहे थे. सभी नशे में थे. जब पूछा कि दुकान से सामान क्‍यों ले जा रहे, तो उन लोगों ने रवि के साथ मारपीट की. अपने गले पर खरोंच का निशान दिखाते हुए रवि ने बताया कि चोरों ने उन्हें मार कर नाले में गिरा दिया. उसने चोरों द्वारा उसके 2500 रुपये और गले का चेन भी छीन लेने की बात कही. चोरों ने धमकी दी कि यदि किसी को बोला तो गोली मार देंगे. रवि घटना की जानकारी देने अपनी मां मीणा देवी के साथ आया था. उसके पिता का नाम पप्पू प्रसाद साह है. रवि ने बताया कि वे चोर का पीछा करते हुए उसके घर तक गये, लेकिन चोर गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया. लालूचक अंगारी से सुमित को पुलिस ने दबोचारवि ने जैसे ही बताया कि वह चोर के घर तक गया है. सिटी डीएसपी फौरन अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के साथ रवि को लेकर दुकान से निकल गये. रवि की निशानदेही पर पुलिस ने लालूचक अंगारी गांव से किराये के मकान में रह रहे सुमित कुमार को घर में सोयी अवस्था में पकड़ लिया. पुलिस ने सुमित के घर के गोदरेज से कुछ मोबाइल और टेबलैट बरामद किया. हालांकि सुमित ने कहा कि यह सब सामान चोरी का नहीं है. इसके बाद पुलिस बरामद सामान व सुमित को लेकर इशाकचक बौंसी ( झोपड़पट‍्टी ) के ललन मंडल के बेटे नीतीश कुमार उर्फ डांसरिया के घर पहुंची. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर के लोग भाग गये थे. पुलिस ने नीतीश के घर का दरवाजा तोड़ कर तलाशी ली, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा. वहां घर से एटीएम के स्लिप का दो बंडल मिला. इसके बाद पुलिस रवि व उसकी मां मीणा देवी और सुमित को लेकर लोदीपुर की ओर छापेमारी करने निकल गयी. सीसीटीवी कैमरा खोल ले गये चोरडिजिटल प्रो दुकान में लगे चार सीसीटीवी कैमरे को भी चोर अपने साथ ले गये थे. जबकि दो छिपा कैमरा बच गया था, लेकिन चालू नहीं था, इसलिए सीसीटीवी कैमरा की नजर से भी चाेर बच निकले. फर्श पर फेंका था सिगरेट का खाली पैकेट दुकान के अंदर कैश काउंटर के पास सिगरेट का एक खाली डिब्बा पड़ा हुआ था. एक कोने में रखे टेबुल जिस पर चढ़ कर चोरों ने सीसीटीवी कैमरा खोला था, उस पर स्पोर्ट शू का निशान था. जूते के निशान के दूसरी तरफ रखे सोफे के ऊपर भी साफ साफ दिख रही थी. फारेंसिक टीम ने इन सभी सबूतों का फूटेज कैद किया है.बरामद सामान नहीं है मेराडिजिटल प्रो के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह ने बताया कि 8: 30 आदमपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. 10:45 बजे पुलिस दुकान पर पहुंची. पुलिस को चोरी गये सामान की सूची सौंप दी है. पुलिस ने रवि नामक युवक के कहने पर छापेमारी में जो सामान बरामद किया है. वह हमारा नहीं है. हम अब पुलिस से जल्द से जल्द अपने सामान की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी चाहते हैं. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज डिजिटल प्रो के प्रोपराइटर दिवाकर सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ आदमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिवाकर ने दुकान से 36 लाख 16 हजार 310 रुपये के सामान और नगदी की चोरी की बात प्राथमिकी में दर्ज करायी है. दिवाकर ने दो लाख 48 हजार नगदी चोरी होने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें